ग्रामीणों और किसानों में खुशी का माहौल एनीकट के छलकने से मवेशियों की प्यास बुझाने में होगा कारगर और सिंचाई के कुओं का वाटर लेवल आएगा ऊपर

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:आमेट उपखंड में आज मेघ गर्जन के साथ हुई जोरदार बारिश से करतवास गांव के पास बना एनीकट छलक गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहोल बन गया। अच्छी बारिश के कारण लंबे समय बाद आज एनीकट छलका । सूचना पर करतवास व आसपास के ग्रामीण एनिकट पर पहुंचे और ग्राम वासियों द्वारा जयकारे के साथ एनीकट की पूजा अर्चना की ओर प्रसाद वितरण किया गया। ग्रमीणो ने बताया कि यह एनीकट भरने के बाद इसका पानी काबरी महादेव मंदिर के पास स्थित एनीकट में पहुँचेगा उसके बाद यह पानी नजदी की फुकिया चंद्रभागा बांध में जायेगा। इस दौरान सरपंच पति नरेंद्र सोनी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए ।