सम्मेलन दिसम्बर में आयोजित होगा समाज के हित में होंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय


खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 28 एवं 29 दिसम्बर को श्रीमाली समाज की उत्पत्ति स्थल (श्रीमाल नगर) भीनमाल में होगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधु शेखर दवे ने बताया कि मारवाड़ में पहली बार होने जा रहे इस सम्मेलन में मुम्बई, अहमदाबाद, कलकत्ता, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों एवं शहरो में निवासरत श्रीमाली समाज के प्रवासियों और उनके द्वारा संचालित संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जायेगा। यह सम्मेलन समाज के विकास और रोजगार शिक्षा आदि के साथ समाज की एकता के लिए महत्व पूर्ण पहल होंगी। सम्मेलन में समाज सुधार के साथ समाज में शादी के विवाह समारोह में फिजूल खर्ची, प्री- वेडिंग, हल्दी रस्म आदि। पाश्चत्य संस्कृति पर अंकुश लगाने के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन किया जायेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा ने बताया।। की सम्मेलन में देश भर में निवासरत श्रीमाली समाज के कितने परिवार है। उनके बायोडेटा को लेकर स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ओमप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि सम्मेलन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विधु शेखर दवे, उपाध्यक्ष कांतिलाल ओझा, संयुक्त सचिव दिनेश दवे,राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष महिपाल अवस्थी, भीनमाल अध्यक्ष शेखर व्यास, सचिव भगवती प्रसाद दवे, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार दवे, प्रबुद्ध समाजजन विजयराज वनधर, सुरेश त्रिवेदी नंदगांव संयोजक डॉक्टर घनश्याम व्यास. वासुदेव अवस्थी. रमेश दवे धुमबडिया, नरोत्तम त्रिवेदी, दिनेश दवे कारलू, गिरिश अवस्थी रानीवाड़ा, पारसमल करडा, संजय कुमार करडा, नरपतराज वणधर आदि की उपस्थिति में बैनर एवं पोस्टर का विमोचन( लॉन्च) किया । इस दौरान श्रीमाली समाज के समाज बंधु बड़ी सख्या में उपस्थित थे।