

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया में 11/08/2024बुधवार को जगतगुरु ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज की भारत यात्रा के राजसमंद प्रवास को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गोशाला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर सीताराम दास ने की । बैठक में शंकराचार्य की यात्रा को लेकर रूपरेखा तय की गई। उल्लेखनीय है कि शंकराचार्य के कर कमलों से भारत के सभी राज्यो की राजधानियों में गो ध्वज स्थापना सनातन के पुनरोदय का शंखनाद सुनिश्चित हुआ है । इस को लेकर सभी जगह तैयारियां की जा रही है। 18 अक्टूबर को जयपुर प्रदेश सतरीय कार्यक्रम की पुरी जानकारी दी गई। महेन्द्र जांगीड़ को राजसमंद जिले का गो सांसद बनाया गया। बैठक में गोरक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव गो प्रतिष्ठा आंदोलन के राजस्थान प्रभारी बाबू लाल जांगीड़, गोरक्षा दल के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप सिंह राठौड़, गोरक्षा दल राजस्थान प्रभारी मालचंद शर्मा, राजस्थान गोसेवा समिति जयपुर जिला शाखा राजसमंद के अध्यक्ष जेठू सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष मनोज पारीक, सचिव शंभु सिंह चौहान,धर्मेश छीपा, मदन लाल सेन, चंद्र प्रकाश गर्ग, मांगीलाल कुमावत, महेन्द्र जांगीड़, प्रकाश कुमावत , प्रभु लाल कुमावत, सुख लाल कुमावत,रूप सिंह राव, पन्ना लाल प्रजापत, बिरजू रेबारी, शिव गिरी गोस्वामी, जालम सिंह सिसोदिया, जगदीश सुथार आदि उपस्थित थे।