
खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: कुंवारिया के समीपवर्ती कुरज से चारभुजा पदयात्रा संघ के तत्वाधान में बुधवार को निकली 28 वीं चारभुजानाथ के लिए पदयात्रा । पदयात्रा में सैकड़ों पुरुष और महिलाओं के साथ पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। कुरज के मंदिर चौक परिसर में गांव के प्रबुद्यजनो ने पदयात्रा संघ के समस्त पैदल यात्रियों को तिलक लगाकर ऊपरना ओढ़ाकर बैंड बाजे के साथ भजन गाते नाचते हुए सदर बाजार, शिव मंदिर, आजाद चौक, हायर सेकेंडरी स्कूल होते हुए बस स्टैंड से गांव के गणमान्य नागरिकों ने पदयात्रिायों को चारभुजा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर चारभुजा पदयात्रा संघ के गिरिराज लाहोटी, ख्याली लाल जागेटिया, कन्हैयालाल मंडोवरा, रतन लाल न्याती, ईश्वर लाल लाहोटी, सत्यनारायण मुंदड़ा, बद्री लाल बहेडिय़ा, रतनलाल मंडोवरा, कन्हैया लाल लाहोटी, निलेश जागेटिया, सुन्दर लाल मंडोवरा, प्रहलाद लाहोटी, बसंती लाल लाहोटी, किशन लाल टेलर, कैलाश गिरी, गौपाल बोहरा सहित कई पुरुष एवं महिलाएं आदि उपस्थित थे।