Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभुजा के दरबार में पैदल जत्थों के आने का क्रम जारी

भीलवाड़ा एवं अलीराजपुर के पैदल यात्रियों का दल ध्वज पताका के साथ पहुंचे

                      मनीष दवे

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद :चारभुजा कस्बे में जलझूलनी मेले से पूर्व पैदल यात्रियों के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। गुरुवार जो जलझूलनी परसों तक चलेगा। चारभुजा में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे भीलवाड़ा से चारभुजा पैदल यात्रा संघ का 175 सदस्यो का दल धूमधाम के साथ ठाकुरजी के जय कारे लगाते हुए प्रभु के चरणों में पहुंचा। वहीं मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से 80 सदस्य तथा हाथों में ध्वजा पटाखा एवं चेहरे पर उमंग मुस्कान के साथ आगे बढ़ते हुए चारभुजा नाथ के दर्शन किए । ध्वज पताका मुख्य द्वार के ऊपर चढ़ाई गई भीलवाड़ा संघ के संचालक एवं आयोजक ओम प्रकाश ने बताया। चारभुजा जलझूलनी में पैदल यात्रा 34 वर्षो से निरंतर चलती आ रही हैं । 9 सितंबर को प्रातः 175 सदस्यीय पैदलयात्री रवाना हुए ।जो गुरुवार को चौथे दिन 135 किमी पदयात्रा करते हुए । प्रभु की नगरी में प्रवेश किया । और सभी पैदल यात्री जलझुलनी को भगवान ठाकुरजी एकादशी पर सरोवर स्नान के बाद मंदिर पधारेंगे।उसके बाद सभी पैदल यात्री अपने गंतव्य के लिए निकलेंगे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी