Saturday, March 15, 2025

Epaper

बीच सडक़ पर हवा भरने के पंप से गंभीर मारपीट करते हुए वृद्ध को लूटा

वृद्ध के गले में पहनी हुई सोने की रामनामी बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने लूटी

मार्ग से गुजरते एक अन्य बाइक सवार को भी लुटेरों ने मारपीट कर उससे भी नकदी छीनी

जूणदा- टपरिया खेड़ी मार्ग पर हुई घटना

                  खुशालश्रीमाली

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:कुंवारिया थाना क्षेत्र के जूणदा- टपरियांखेड़ी मार्ग पर गुरुवार की सुबह बाइक सवार तीन लुटेरों ने मारपीट करते हुए एक वृद्ध को लूट लिया। घटना के दौरान हीं मार्ग से गुजर रहे एक अन्य बाइक सवार को भी लुटेरों ने मारपीट करते हुए उसकी नकदी छीन ली।
जानकारी के अनुसार जूणदा निवासी शंभू लाल गाडरी उम्र 63 वर्ष पिता बालू राम गाडरी गुरुवार की सुबह करीबन सवा छह बजे जूणदा- टपरिया खेड़ी मार्ग पर स्थित खेतों में पशुओं को चराने के लिए ले जा रहा था। पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोस युवकों ने हवा भरने के पंप से मारपीट करते हुए वृद्ध के गले में पहनी हुई रामनामी को छीन लिया।घटना के कुछ क्षणों के बाद टपरिया खेड़ी की ओर से आ रहे हैं अन्य बाइक सवार व्यक्ति को भी इन लुटेरों ने मारपीट करते हुए छिनाझपटी की जिसमे उसकी जेब में रखी हुई नकदी को छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों नकाबपोश लुटेरे टपरिया खेड़ी चौराहा की ओर भागने में सफल हो गए।
तीन लुटेरों के द्वारा की गई गंभीर मारपीट से निढाल वृद्ध बेबस होकर रास्ते में ही बैठ गया तो मार्ग से गुजरते राहगीरों ने जूणदा गांव में सूचना दी। जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।लुटेरों की मारपीट से गंभीर घायल शंभू लाल गाडऱी को राजसमंद चिकित्सालय पहुंचाया गया। नकाबपोश तीन लुटेरों के द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट से शंभू लाल गाडरी के सर पांव पीठ आंख आदि स्थानों पर गंभीर चोटे पहुंची है।लूट के शिकार वृद्ध के पुत्र भैरूलाल गाडरी ने बताया कि उनके पिता के साथ की गई। मारपीट से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट की घटना में उनके पिता के सर पीठ आंख सहित अन्य स्थानों पर चोटे आई है तथा नौ टांके भी उपस्थित आए हैं । घटना के दौरान टपरिया खेड़ी चौराहा की ओर से आ रहे बाइक सवार भीलवाड़ा जिला निवासी व्यक्ति से भी लुटेरों ने मारपीट की उन्हें भी राजसमंद चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद में उनके परिवारजन भीलवाड़ा चिकित्सालय में ले गए। प्रकरण की जानकारी मिलते ही कुंवारिया थाना पुलिस सरगर्मी से लुटेरों की तलाश प्रारंभ कर दी हैं। परन्तु गुरूवार की शाम तक लुटेरो का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।वही कुवारिया पुलिस पिछले दिनों दुमखेड़ा में लुटेरों ने दो वृद्ध महिलाओं को लुटा उनको अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।और ये वारदाते दिन बे दिन बढ़ती जा रही है।पुलिस चेन से हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी