Saturday, March 15, 2025

Epaper

लाखों भक्तों के संघ आज ठाठ बाट के साथ सरोवर स्नान को  पधारेंगे ठाकुर जी

,कस्बे सहित मेला स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

                       मनीष दवे
        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभूजा कस्बे में भरने वाले विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक चारभुजा नाथ का मेला आज भरेगा। जहां पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर व्यवस्था पूर्ण रूप से चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं पुलिस प्रशासन एवं पुजारीगणों के बीच ठाकुर जी आज सरोवर स्नान को जायेंगे । जो राजभोग आरती के बाद दोपहर 12:15 बजे शाही लावजामे के साथ दूध तलाई के लिए सोने की पालकी में ठाकुरजी बाल विग्रह रूप में बिठकर आगे आगे हाथी ,घोड़े, बैंड  गाजों बाजों के साथ जलझूलने  दूध तलाई  जायेंगें। जहां पर लाखों भक्तों  जय कारे लगाते हुए ठाट बाट के साथ  शाही स्नान  करेंगे।  जहां दूध तलाई पर सुरक्षा को लेकर चारों ओर बेरिकेट के साथ ही पुलिस के जवान तैनात कर रखे हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को भगवान के मंगला दर्शनों से ही पैदल जत्थों का क्रम प्रारंभ हुआ। जो देर रात्रि तक चलता रहा ।जहां पर कस्बे के गेस्ट हाउस, सभी होटल ,धर्मशालाएं यहां तक की पुजारी के अपने घरों में भी श्रद्धालु डटे हैं।। वहीं बाजारों कि  गलियों में  दिनभर भीड़  भाड़ के साथ श्रद्धालु भक्त जयकारे लगाते दिखाई दिए वही मंदिर में दर्शनों को लेकर लाइन लगी रही। जहां प्रातः श्रंगार दर्शनों से पूर्व पुजारी पंडियो द्वारा चांदी के कलशो में मंदिर की बावड़ी से जल भरकर मंदिर में लाया गया । जहां दिन भर के भोग बनाए गए।पूर्व रात्रि को चारभुजा नाथ का मंदिर दुल्हन की तरह सजाकर विद्युत सज्जा की गई। कस्बे के होली चौक में आयुर्वेद विभाग एवं चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा श्रद्धालुओं को निशुल्क दवाईया जांच की  जा रही है। जहां पर आयुर्वेद के डॉक्टर शिवराम जाट, कंपाउंडर  देवेंद्र शर्मा,
कस्बे के मंदिर के पास देवस्थान की दुकानों के ऊपर अस्थाई पुलिस थाने से व्यवस्था देखी जा रही है तथा उन्हें गाइड भी किया जा रहा है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी