Saturday, March 15, 2025

Epaper

गणपति विसर्जन के दौरान  विद्यार्थी की घाटी तालाब में डूबने से हुई मृत्यु

ननिहाल और माता पिता के  परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक युवक अमर तलाई में अपने मामा के यहां रहकर करता था पढ़ाई

                   खुशाल श्रीमाली
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द कुंवारिया के  समीपवर्ती घाटी गांव मैं शुक्रवार को हादसा हो गया  जिसमें गांव के तालाब पर गणपति विसर्जन के दौरान पांव फिसलने से तालाब के गहरे पानी में चले जाने से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।
अमर तलाई गांव में गणपति महोत्सव के तहत स्थापित प्रतिमा को ग्रामीण विसर्जन के लिए घाटी तालाब पर लेकर आए थे। इस अवसर पर काफी भीड़-भाड़ थी। इसी दौरान Aतस्वारिया खुर्द शाहपुरा भीलवाड़ा निवासी प्रवीण कुमार बंजारा पिता जगदीश चंद्र बंजारा भी तालाब के किनारे खड़ा था ।अंबेलेंश होने  के कारण  प्रवीण कुमार पांव फिसलने से  तालाब में गिर गया  और गहराई में चला गया।मौके पर उपस्थित ग्रामीण उसको गहराई में चला गया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण उसको गहरे पानी से निकालते तब तक उसकी सास की डोर कमजोर पड़ गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से प्रवीण को तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक प्रवीण कुमार बंजारा अमर तलाई में अपने मामा मांगीलाल बंजारा के यहां ननिहाल में रहता था। वो ननिहाल में रह कर कांकरोली उच्च माध्यमिक विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय में कक्षा 12 वीं मैं पढ़ाई कर रहा था। पानी में डूबने से युवक की मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। और ननिहाल और माता पिता के  परिवार में कोहराम मच गया। जो जिंदगी भर का दर्द दो  परिवारों को देगाया

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी