मंदिर परिसर में की गई है आकर्षक सजावट
गाजे बाजे और डीजे की साथ निकली जलझूलनी एकादशी शोभा यात्रा




खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:राजसमंद के कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित चारभुजा के बड़े मंदिर सहित क्षैत्र के विभिन्न गांवो में स्थित मंदिरो देवालयो में जलझूलनी एकादशी महोत्सव के अवसर पर कुंवारिया के चारभुजा बडे मंदिर में ठाकुर जी को विशेष श्रृंगार धराया गया । जिनके दर्शन कर श्रद्धालू भाव विभोर हो गए। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओ ने ठाकुरजी के भजन कीर्तन के साथ खूब ठुमके लगाए। एकादशी के अवसर पर कुंवारिया के चारभुजा के बड़े मंदिर से चांदी के बेवाण में ठाकुरजी बाल विग्रह को विराजीत करा के बेवाण की विशेष शोभायात्रा निकाली गई।और जुलाके मंदिर शाही ठाट गाजे बाजे के साथ मंदिर लाए गए।
कुरज, जुणदा खेडी, गोगाथला, झौर सहित अन्य विभिन्न गांवो में भी जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुरजी के बेवाण की शोभायात्रा निकाली गई ।