जय कारो के साथ गूंजी गड़बोर नगरी प्रभु दर्शन को उमड़ा सैलाब गुलाल अबीर में सराबौर हुए भक्त











मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभूजा मेवाड़ का कृष्ण धाम कहलाने वाला चारभुजा गड़बोर धार्मिक वह आस्था का केंद्र जहां आज 14/09/2024 शनिवार को देव झुलनी एकादशी पर गुलाल अबीर की आभा में पूरा गड़बोर छोगाला छैल के जयकारों के साथ गूंज उठा मेवाड़ मारवाड़ गोडवाड महाराष्ट्र गुजरात मध्यप्रदेश मालवा के साथ ही देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भगवान के जलझूलनी एकादशी यात्रा की एक झलक दर्शन के लिए आए और
भव्य मनोरथ के साक्षी बने शनिवार प्राप्त 4:00 बजे से ही दर्शन के लिए लंबी लंबी कतारें लग गई। जो पूरे दिन भर में श्रद्धालू आते रहे दर्शन कर जाते रहें। देव झूलनी एकादशी पर चारभुजा नाथ ठाकुर जी को स्वर्ण आभूषण का श्रृंगार धराया गया ।जहां मंदिर की परंपरा अनुसार शाही लवाज में के साथ गुलाल अबीर की गनगौर वर्षा कराई जिसमे श्रद्धालु सराबौर हुए। वहीं मनोरथ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बहुत आनंदित और उत्साहित थे । कि मंदिर से रेवाड़ी के आगे आगे पुजारी अपने हाथों में छड़ी गोटा मयूर पंख तलवार बंदूक सहित सोने चांदी के अनेकों प्रकार के आभूषण हथियार लिए चल रहे थे। भगवान चारभुजा नाथ की सवारी होली चौक से होते हुए सेवंत्री रोड रवि तलाई स्थित छतरी पर पहुंची। जहां पुजारी ने हरजस का घर किया। तथा भगवान की बाल प्रतिमा को अमल का भोग धराया गया। यहां से सवारी दूध तलाई स्थित छतरी पर पहुंची जहां ठाकुर जी को पंचामृत से स्नान करवा कर दही का भोग
भगवान को माथे पर धरा कर कराया स्नान _ दूध तलाई पर भोग मनोरथ के बाद पुजारी भगवान की बाल प्रतिमा को माथे पर लेकर स्नान करवाने दूध तलाई ले गए। जहा स्नान करवाने के अद्भुत नजारे को दूध तलाई के चारों ओर लाखों श्रद्धालुओ ने गेर जय घोष व रखा।ठाकुरजी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। जहां भगवान संग श्रद्धालुओं ने स्नान करने का खूब लुफ्त उठाया। पुजारी ने बाल प्रतिमा को केवड़े के फूलों में लपेटकर दूध तलाई की परिक्रमा करवाई ठाकुर जी को दूध तलाई तथा मुख्य छतरी में लाया गया जहां भगवान के बाल स्वरूप को नए वस्त्र धारण करवा कर श्रृंगार से भूषण किया गया। पुजारी ने हरजस का गायन किया। इसके बाद में चांदी की खुली पालकी में ठाकुर जी को विराजित कर श्याम करीब 5:30 बजे भगवान को निज मंदिर प्रतिस्थापित कर आरती उतारी गई।
पुजारी ने बनाया सुरक्षा का विशेष घेरा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
पुजारी पूरे पारंपरिक वेशभूषा में मेवाड़ी पगड़ी गले में स्वर्ण हर धोती कुर्ता पहने पुजारी रेवाड़ी के आगे आगे नाच रहे थे पीछे भगवान की सोने की पाल की थी जैसे ही पल की पुजारी के सुरक्षा घेरे में पहुंची जहां हजारों श्रद्धालुओं ने छोगाला छेल की जय चारभुजा नाथ की जय के जय घोष से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
चारों ओर गुलाल ही गुलाल_
चारभुजा में ठाकुर जी की रेवान के समय लाखों की तादाद में आए ।भक्तों ने गुलाल उड़ाकर पूरी धर्म नगरी को गुलाबी बना दिया ।वही जैसे ही ठाकुरजी का बेवान नंगार चौक में पहुंचा। चारों ओर से गुलाल की छटाओ का अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां भक्तों ने ठाकुर जी के गुलाल अर्पित करने की होड़ लग गई। जहां भगवान के किन दर्शनों को देखने हजारों हाथ उठ गए शाही सवारी वह शोभा यात्रा में आगे भगवान के चांदी का बेवान जहां हाथी घोड़े ऊंट एवं बैंड बाजे के साथ मधुर स्वर लहरियां लहरियो मैं आगे आगे भक्त गुलाल वह अभी उड़ते हुए नाचते गाते चल रहे थे भगवान के मनोरथ दर्शन के लिए मंदिर चौक से लेकर संपूर्ण मार्ग वध तलाई के किनारे सभी और दिखाई दे रहा था।
मंदिर में दर्शनों को लेकर लगी कतारें भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन के लिए शुक्रवार देर रात्रि से ही श्रद्धालुओं का कतार में लगने का क्रम शुरू हो गया। जो घंटो इंतजार के बाद सभी लोगों को दर्शन करने का अवसर मिला । जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई।
रामी तलाई एवं दूध तलाई पर लगी फलाहारी की स्टॉल
रामी तलाई पर माहेश्वरी समाज केलवाड़ा द्वारा खोपरे की बर्फी का प्रसाद बांटा गया। दूध तलाई पर मुंदड़ा परिवार उदयपुर,भीलवाड़ा मुंबई व इंदौर द्वारा जगह-जगह पर फलाहार का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने केला लस्सी पेठा मावा बर्फी एवम जल की सेवा का लाभ लिया ।
बाजारों में लगी मनिहारी की दुकान
कस्बे में मेले के दौरान लगी मनिहारी की दुकानों सहित कपड़े मिठाई व अन्य दुकानों पर खरीददारों की काफी भीड़ नजर आई आपका कपड़े चूड़ीया बंगड़ीया अन्य श्रृंगार की वस्तुएं खरीदी।
पुलिस की रही माकुम व्यवस्था
पुलिस की माकूल व्यवस्था में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, पुलिस उप अधीक्षक महेंद्र पारीक ज्ञानेंद्र सिंह डीवाईएसपी, केलवाड़ा थाना अधिकारी विशाल गवारिया आमिर खान अधिकारी देवघर थाना अधिकारी केलवा थाना अधिकारी के अलावा चारभुजा के एएसआई भंवर सिंह एएसआई बालू राम, जसवंत सिंह हरि सिंह स सूचना अधिकारी जेठाराम कांस्टेबल नागजीराम नर्मदा पालीवाल सहित पुलिस के 489 जवानों द्वारा माकूल व्यवस्था की गई। वही नायब तहसीलदार सीताराम बोलीवाल आर आई सुनील पालीवाल, सरपंच धर्मचंद सरगरा सहित प्रशासनिक विभागों के सभी अधिकारी मौजूद थे।