Friday, March 14, 2025

Epaper

बिनोल में निकाली ठाकुरजी की  रेवाड़ी थलड्डा तलाई में झूल नगर का किया भ्रमण

रावला में ठाकुरजी को अमलपानी का लगाया भोग और हुई आरती

               

                   खुशाल श्रीमाली
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: बिनोल ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित श्री चारभूजा नाथ मंदिर से आज सुबह ठाकुर जी के बाल स्वरूप विग्रह को वेवान में बिठा डीजे साउंड सिस्टम के गाजे बाजे के  और गुलाल की वर्षा के साथ ठाकुरजी को ग्राम के भ्रमण के साथ थलड्डा तालाब में जुलाने  सैकड़ो बिनोल वासी युवा बुजुर्ग महिला पुरूष बच्चे सभी पहुंचे भगवान ठाकुरजी को  थड्डा में झुलाया और सरपाव  बदलाया और भजन आरती  प्रसाद का भोग लगाया । वहां से ठाकुरजी गांव वेवाण भगवा झंडा के साथ डीजे की धुन पर  भक्त नाचते गाते रावला पहुंचे जहां  रावले के ठाकर पूर्व सरपंच भगवत सिंह और जयदीप सिंह परिवार ने ठाकुरजी को अमल पानी का भोग लगाया और आरती कर ठाकुरजी की वेवाण चारभुजानाथ मंदिर पहुंची जहां  पुजारी सेवक प्रकाश दास ने ठाकुरजी को अपने महल मंदिर में विराजमान कराए और पूजा आरती की   ।और प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान ठाकुरजी के भक्त खूब नाचे झूमे और प्रसाद ग्रहण किया।जयदीप सिंह . रतन दवे विकास दवे रामलाल दवे. भंवर सिंह. सरपंच रामलाल गुर्जर. सोहन लाल दवे. देवीलाल दवे.  खुमान गिरी.  लक्ष्मण सिंह चुंडावत. कन्हेया लाल गुर्जर .प्रकाश दवे उपसरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल पालीवाल रामलाल गुर्जर दोलाबावसी पप्पूदास वैष्णव
भेरूलाल पालीवाल. पंकज दवे.गोपाल पालीवाल .महावीर व्यास .कपिल. शंकर दवे .
राजू पालीवाल .हेमन्त दवे.
राजकुमार गुर्जर. चिराग दाधीच .भेरू लाल सेन. गोपाल सिंह .टिकम दवे. विकास दवे.
हितेश दवे. अरविन्द गिरी .
दीपक . नरेश दवे.देवेश .विपुल दवे .देवीलाल सेन .के साथ सैकड़ो ग्रामवासी ठाकुरजी के भक्त और भक्ताईं उपस्थित हुए।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी