Friday, March 14, 2025

Epaper

उसी दौरान कांदिवली के तेरापंथ भवन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारो से रूबरू हुए

                      कृपाशंकर दवे

             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:कांदिवली:कांदिवली के तेरापंथ भवन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां  राजस्थानी पत्रकारों  से रूबरू हुए राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर ने मुंबई आने का उद्देश्य बताते हुए कहा की मुंबई महानगर ही है।और यह बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी जो पीढ़ियों से व्यापार उद्योग धंधे समाज सेवा और राजनीति आदि ।में हैं। और प्रवासियों के कारण राजस्थान में स्कूल गौ शाला प्याऊ धर्मशाला समाज भवन आदि अपनी जन्म भूमि के लिए सभी काम करते हैं।और राजस्थान में हजारों स्कूल भवन जिस में ज़्यादातर जर जर अवस्था और कलर फर्नीचर कंप्यूटर सीसीटीवी कैमरा लेबोर्ट्री और खेल मैदान आदि की कमी इसको पूरा जनभागीदारी से करना हमारा लक्ष्य है।और राजस्थान में 80 लाख बच्चे सरकारी स्कूल में के पढ़ाई कर रहे। 70000 सरकारी स्कूल है ।स्कूल को हाईटेक बनाने के लिए प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के माध्यम से हम मिल रहे है।और राजस्थान के सरकारी स्कूल विद्यालय के कायाकल्प के लिए प्रवासियों को हम पूरा रोड मैप के साथ विजन डॉक्यूमेंट के साथ आए हैं।और लोगो समजा रहे हैं।

और सहयोग भी दिया जा रहा है।

सर जर जर भवनों के साथ हमारे प्रवासी जो अपनी जन्म भूमि को शिक्षा व्यवस्था के माध्यम से सेवा करना चाहते है।उनको पूरी ईमानदारी के साथ और विश्वास के साथ हम उनके सहयोग को जितना देंगे उतना लेने को तैयार हैं।और अभी हमने एक पोर्टल जिसका नाम ज्ञान संकल्प पोर्टल इसको खोल आप अपने गांव की स्कूल के लिए जितना चाहे उतना दान कर सकते हो । और यहां आप जुड़े उसके बाद किसी से मिलने की जरूरत नही और आप 10 रूपए से लेकर 20 करोड़ तक अपने राजस्थान के स्कूल को गोद लेने और परिवार के नामांकरण और और छोटे तौर पर पंखे टेबल कंप्यूटर सीसीटीवी कैमरा लाईट और दरी भी दे सकते है। उसमे बड़ी स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय जिसका 2 करोड़ अपने परिवार के नाम 60 लाख दसवीं तक प्राइमरी स्कूल के लिए 30 लाख देकर आप परिवार के मुखिया के नामांकरण करवा सकते हो। गोद आप 3 लाख और जितनी श्रद्धा हो उतना दे सकते राजस्थान में 72 हजार सरकारी विद्यालय है।और उनका खर्च 6 हजार करोड़ ये सरकार की तिजोरी से संभव नही हो सकता इस लिए हमारे अपने प्रवासी भामाशाह के पास आए हैं ।और अभी तक 326 करोड़ का सहियोग राजस्थान के शिक्षा विभाग को मिला है ।वो काम भी हो रहा है।कही हो भी गया ।और ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से सैकडो प्रवासी देने के लिए उत्सुक है।और उनको किसी भी प्रकार की अड़चन ना होगी पोर्टल के माध्यम से वो ओपन और क्लियर के साथ डायरेक्ट स्कूल तक पहुंच आप काम करवा सकते और कही अधिकारियों के जवाब और अन्य कोई अड़चनों की शिकायत से प्रवासियों को पिछली सरकार का सहयोग नहीं मिला मगर हम एक ही प्लेट फार्म पर सभी काम ओपन फाईल के तहत करेंगे इस लिए सरकार का शिक्षा विभाग आपके द्वार आया है।
वही सरकारी तिचारकी कमी और युवाओं के बेरोजगारी पर कहा पिछली सरकार के कांग्रेस के मनोनित उच्च पदों पर बिठाए लोगों के पाप के कारण प्रदेश का पढ़ा लिखा ईमानदार यूवा पेपर देने के बाद भी नोकरी से वंचित हुआ।और पेपर लीक कराकर जो पाप किया उनको भुगतना होगा और भुगतेंगे और उसके कारण देश में बदनामी राजस्थान की हुई ।और अब हमारी सरकार आई हैं l.25 लाख शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जिसमे 25 हजार शिक्षको की भर्ती हुई है।और चार वर्ष में अंदर बाकी की भर्तीयां हो जायेगी ।समय इतना क्यों लगेगा इसपर मंत्री ने पारदर्शिता के साथ काम करने से जिनको मिलना चाहिए वो उन्ही को मिलेगी जिसने पढ़ाई की ईमानदारी से बाकी को नहीं और पेपर लीक में कुछ पूर्व पार्टी के बड़े नेताओं और उनके परिवार के लोगो की भी आरएस और अन्य में हुई ।क्या उनकी भी जांच होगी ।सभी लाइन में है।एक एक कर एसओजी के शीकंजे में आरहे ही और जोभी दोषी वो छूटेगा नहीं जेल जायेगा ।रक्षक ही भक्षक बन परिवार पार्टी और नोकरी ये हमारे लिए चैलेंज था ।हमने स्वीकार की चुनौती और शिक्षा विभाग पर लगाए कांग्रेसियों के दाग को साफ भी कर रहे और जनभागीदारी से नवाचार डिजिटाईजेशन भी विद्यालयों का करा रहे।और हमने बहुत कुछ किया है।जिसमे बच्चो को रोजगार में सब्जेक्ट साइंस के बच्चे को आर्ष का भी कोर्स पढ़ने और उसका ग्रेजुएशन करने को मिलेगा।और गुमतू समाज के बच्चो को बस में स्कूल बना पढ़ाया जा रहा है।और राजस्थान का कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे वो प्रयास हम कर रहे हैं।और प्रदेश में मोदीजी के एक पेड़ मां के नाम के तहत हमने 7 करोड़ वृक्षारोपण किया।और 200 वृक्षों पर एक माली पानी देने और देखभाल करने के लिए जिम्मेदारी दी।वही डूंगर पुर बांसवाड़ा में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की तरह आदिवासी समाज को हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काया जा रहा और देवी देवता की पूजा मूर्तियों को घरों से हटाने का सभाकर भड़काया जा रहा इस पर दिलावर ने कहा कुछ लोग और पार्टियां हिंदू समाज बहूसंख्यक समाज की ताकत को तोड़ने के लिए देश के खिलाफ काम कर रही है सता पाने के लिए मगर आदिवासी वनवासी भगवान रामजी को मानने वाले और हिंदू देवता को पूजने शादी विवाह और तीज त्यौहार जन्म मरण सभी हिंदू विधि से करने वाले इन गलत विचार और गलत लोगो के बहकावे में नहीं आएंगे और हम ऐसा होने नहीं देंगे और फर्जी डिग्रियों से नोकरी देने वाले विश्व विद्यालयों पर क्या करवाई हुई । इसके जवाब में मंत्री दिलावर ने कहा जांच चल रही है ।और जांच में जो भी आरहा सभी गिरफ्तार हो रहे हैं। और आगे भी होंगी बड़ी मछलियां गिरफ्तार
कॉन्ग्रेस जूठी मक्कार और देश विरोधी पार्टी और राहुल गांधी विदेशो में देश की बुराई और समाज को धर्म के लोगो को लड़ने तोड़ने का काम कर रहे हैं।और आतंकियों को माफी दिलाने रात को कोर्ट का दरवाजा खुलवाया और बाटला हाउस एनकाउंटर के दिन सोनिया गांधी फूट फूट कर रोई आतंकी के लिए और आज पाकिस्तानी सरकार की भाषा राहुल गांधी बोलरहे हैं हम धारा 370 कश्मीर में सता में आने के बाद और उसका समर्थन आतंकी देश के मंत्री और दूसरा कैनेडा में बैठा आतंकी खालिस्थानी पंनवल सिंहपन्नू कर रहा।और ये आतंकियों के पोस्टर बॉय बन गए । और पंजाब के हमारे देश भक्त सिख धर्म को बदनाम करने का कृत्य किया की अपने गुरूद्वारे में सिखों को जाने नहीं दिया जा रहा और पगड़ी नही पहनने दी जा रही और उनका धार्मिक चिन्ह पवित्र कृपाण नही रखने दी जा रही ।और आरक्षण का नेहरू ने भी विरोध किया और राहुल विदेश जाकर भी सता में वापसी हुई ।तो हटाने की बात की लोक सभा चुनाव के दौरान बीजेपी को बदनाम किया लोगों को जूठ बोलकर फसाया की मोदीजी की सरकार आई तो आरक्षण खत्म करदेगी और वो जूठे देश विरोधी मक्कार और हिंदुओ को मंदिर में जाने वाले लड़किया महिलाओं को छेड़ने वाले बताया और हिंदूधर्म को डेंगू मलेरिया ये सब देश जन चुका इनको इस लिए सता से बाहर फेक दिया जनता ने।लास्ट प्रश्न म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी के संपादक कृपाशंकर दवे ने पूछा   पिछली गेहलोत  सरकार ने शूर वीर महाराणा प्रताप महान की जगह स्कूली पुस्तकों में अकबर महान को प्राथमिकता के साथ बच्चो को  बताने वाले चेप्टर को हटाया या नहीं इस पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा मेरी दुखती नस पर हाथ रख दिया  मुगल लुटेरे हत्यारे और आतताई थे।और  शूर वीर महाराणा प्रताप महान और पूजनीय थे।उनकी ओर छत्रपति शिवाजी महाराज जी समकक्ष की ओर एक वंशज की दोनो महापुरुष और हिंदुह्रदय सम्राट थे।हम लुटेरों  हत्यारे बलात्कारी को कभी नहीं माफ करेंगे और 1 से 5 तक की बुक राजस्थान सरकार और बाकी एनसीआरटी की जिसमे भी होगा चेंज।

सबसे ज्यादा सवाल म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी केकृपाशंकर दवे ने पूछे और मंत्री ने उनका संतोष प्रद जवाब दिया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी