मोराणा, उपलाघाटडा सहित गांवो में महिला विकास चिकित्सा विभाग के तहत



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान
राजसमन्द:चारभुजा तहसील ब्लॉक कुंभलगढ़ राजसमंद द्वारा चल रहे। पोषण सप्ताह के तहत सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और अर्पण यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के उपला घाटडा , मोराणा आंगन बाडी केंद्रों पर पोषण माह। जागरूकता अभियान के तहत गतिविधियां आयोजित की गई। जहा पोषण माह कार्यक्रमों में महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान वजन वृद्धि के महत्व को समझाया गया ।प्रसव पूर्व जांच एवं नियमित जांच की महत्व को समझाया गया ,गर्भवती महिला के परिवार जन की भागीदारी सुनिश्चित करने की जानकारी दी ।जहा एनीमिया के कारण व लक्षणों और उसके रोकथाम के उपाय पर विस्तृत चर्चा की गई। गर्भावस्था के समय बच्चों की वृद्धि निगरानी हेतु वजन लंबाई एवं बच्चों की वृद्धि बच्चों के लिए खाद्य सामग्री का उपयोग के साथ स्तनपान के महत्व के बारे में बताया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं खेतों से उपजी सब्जियां एवं उनके विटामिनों के बारे में भी जानकारी विभाग द्वारा दी गई। जहा पर कार्यक्रम में अर्पण यूनिसेफ Dm पंकज भट्ट ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कस्तूर एवं LHV लीला चौहान, ANM गिरजा जोशी, सरिता कुमारी एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया।