Saturday, March 15, 2025

Epaper

बढ़ते सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को लेकर चारभुजा थाना परिसर में हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक

कस्बे के थाना क्षेत्र परिसर में सोमवार को थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई

                      मनीष दवे
        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभूजा थानाधिकारी ने कहा कि इन दिनों जिले भर में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं एवं तनाव के चलते जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेश पर सभी थानों में बैठक लेकर सीएलजी सदस्यों एवं क्षेत्र के बीट प्रभारी को इस पर ध्यान रखने की बात कही ।वहीं बैठक में कहा कि गांवो में सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले शारीरिक तत्वों पर नजर रखकर तुरंत पुलिस की सूचित करें । जिससे माहौल खराब ना हो । तथा अशांति ना फैलाएं ।बैठक में सीएलजी सदस्य को भी कहा। कि जिले भर में बढ़ती सांप्रदायिक भावनाओं एवं घटनाओं को लेकर हमें भी अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों पर नजर रख कर तुरंत बीट प्रभारी या थाने में सूचित करें ताकि समय पर समाधान किया जा सके । बैठक में गणेश लाल वीरावत, खरनोटा सरपंच सोहनलाल गुर्जर,  सेवा निवृत्त थाना अधिकारी महिपाल सिंह सोलंकी, गोपाल सिंह भाटी ,भंवरलाल पंचोली, थुरावड सरपंच केसर सिंह,राव आईडाना सहित पुलिस के आसूचना अधिकारी जेठाराम सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी