मेले में दुकानो के लिए भुखण्डों की हुई मार्किग६३वां श्री जोहिड़ा भेरूजी का पांच दिवसीय विशाल पशु मेला तीन से


खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंवारिया का आयोजन मेले में सुरक्षा के लिए मचान की स्थापन के साथ में हाई रेजुलेशन सीसी टीवी केमरे लगेगे
व्यापारियों की सुविधा व मेलार्थियों की सुरक्षा पर विशेष रूप से हुई चर्चा कुंवारिया कस्बे के मेला परिसर में पंचायत समिति राजसमंद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 63 वां पांच दिवसीय जोहिड़ा भेरूजी पशु मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व मेला आयोजन से जुडे हुए विभिन्न विभागो के कर्मचारियों ने मेला परिसर में पहुंच कर प्रस्तावित मेले की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया।
विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि प्रदेश के मेलो में अपना प्रमुख स्थान रखने वाले 63 वां श्री जोहिड़ा भेरूजी का पंच दिवसीय विशाल पशु मेला कुंवारिया का आयोजन तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आयोजित होगा। आयोजन को लेकर सोमवार को मेला परिसर में पहुंच कर आयोजन की तेयारि, व्यापारियों की सुविधा, मेलार्थियों की सुरक्षा सहित अन्य कई विषयो पर विस्तार से चर्चा की ओर मेले के आयोजन से जुडे सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देशन दिए गए।
उन्होने बताया कि मेले में इस बार मेला परिसर के अंदर विभिन्न बाजारों व मेला परिसर के बाहर भी सुरक्षा के लिए के
रेजुलेशन सीसी टीवी केमरे लगाए जाएंगे ताकि मेलार्थियों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। उन्होने बताया कि मेले के अत्यधिक भीड-भाड वाले बाजारों में मचान बनाई जायेगी। जिस पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। जो कि हर गतिविधियों पर पेनी नजर रख सके। मेले में दुकानों के लिए जगह की मार्किग का कार्य सोमवार को प्रारम्भ किया गया है। मेले में मेलार्थियों व व्यापारियों की सुविधा के लिए विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक रूपरेखा तेयार की गई।इस अवसर पर पंचायत समिति राजसमंद के प्रधान अरविंद सिंह राठौड,़ विकास अधिकारी महेश गर्ग, कुंवारिया थाना प्रभारी सोनाली शर्मा, पंचायत समिति के वरिष्ठ लेखाधिकारी पीसी बंसीवाल, समाजसेवी केशु लाल सालवी, घाटी के उपसरपंच विजय प्रकाश सनाढय, विनोद तातेड़, दिनेश शर्मा, राजेंद्र आचार्य, भेरुलाल कुमावत, अंबालाल पुरबिया, मनोज आचार्य, राधेश्याम आचार्य, नानालाल कीर, कालु सिंह राठोड, किशन लाल प्रजापत आदि कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।