भावा में किशोरी मेले का आयोजन किया गया




खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद : कुंवारिया समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक भावा में पीईईओ स्तर पर सत्र 2024-25 किशोरी मेला का आयोजन किया गया जिसमें पीईई ओ अधीनस्थ विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तारसिंहड़, प्रतापपुरा उप्रावि तथा स्थानीय उमावि भावा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पीईईओं प्रभारी सीमा गहलोत ने बताया कि आयोजित किशोरी मेले में कक्षा 9 से 12 के वर्ग में कृष्ण मोची, कृष्णा सालवी तथा ,अनु सालवो ने क्रमश: हिंदी, गणित व सामाजिक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 6 से 8 की प्रतियोगिताओं में कमर्शियल हिंदी, गणित तथा सामाजिक विषय वर्ग में सोनल सरगरा, राधा गमेती तथा मनीषा गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेले में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा अपनी प्रभावी अभिव्यक्ति प्रदान की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावा में 9 सितंबर से आयोजित प्रखर कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयोजनों के तहत सोमवार को कहानी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों ने हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में कहानी सुना कर अभिव्यक्ति प्रदान की।
इसमें हिंदी तथा अंग्रेजी प्रखर प्रभारी हेमलता, संध्या, कविता धोबी, संस्था प्रधान सीमा गहलोत, लीला सालवी, गुरदीप सिंह मथुरिया, साक्षी शर्मा, योजना, निर्मला दाधीच, अनुराधा दाधीच ,गायत्री शर्मा, विमलेश तेतरवाल, भावना, या विमल पारीख, कमलेश शर्मा, मांगीलाल कुमावत, अनिल पालीवाल, भाग्यश्री के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।