Friday, March 14, 2025

Epaper

द न्यू एरा पब्लिक स्कूल कुंवारियां के छात्र ग्रन्थ का शूटिंग में राज्य स्तर पर चयन

                    खुशाल श्रीमाली

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

जसमंद। जिले के कुंवारिया स्थित द न्यू एरा पब्लिक स्कूल कुंवारियां के छात्र ग्रन्थ छितरोलिया का देलवाड़ा में आयोजित 10 मीटर राइफल शूटिंग में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में कुल 52 छात्रों ने भाग लिया था। ग्रन्थ छितरोलिया आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले शीघ्र ही प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा।ग्रन्थ की इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान किया गया ।और आगे सफलता की कामना करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर संस्था सचिव डॉ एस एस पाल संस्था प्रधान राजेश कुमार शर्मा, प्रशिक्षक कमलेश वैष्णव आदि संस्था का समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी