Saturday, March 15, 2025

Epaper

सांसद महिमा कुमारी ने किया जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल तिरंंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन

खेल जीवन का अहम् हिस्सा  सांसद महिमा कुमारी मेवाड़

                    पवन वैष्णव
           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट समीपवर्ती ग्राम लिकी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने  वाली 68 वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल व तिरंंदाजी 17 वर्ष व 19 वर्ष वर्ग के छात्र छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह  मुख्य अतिथि राजसमंद लोकसभा की सांसद महिमा कुमारी
  विशिष्ट अतिथि कुम्भलगढ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के आतिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत ने की । विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर,  उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी,लिकी सरपंच अंजली कंवर,पूर्व सरपंच तेज सिंह चुण्डावत,एसीबीईओ रामावतार मीणा,पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रभानु सिंह चुण्डावत, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत,नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा,भंवर सिंह चुण्डावत,हरि सिंह राव, नारायण लाल गुर्जर,कान सिंह ,केन्द्राध्यक्ष सुनील कुमार गुर्जर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट के अध्यक्ष हरिओम सिंह चुण्डावत, राजसमंद उपशाखा अध्यक्ष रामेश्वर लाल गुर्जर, प्रदेश प्रतिनिधि मुकेश वैष्णव, ईश्वर सिंह कुम्पावत आदि थे । ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का तिलक ,माला , ईकलाई व साफ़ा,शाॅल आदि से स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के जनरल रेफरी धनपाल सिंह सोलंकी ने प्रतियोगिता का परिचय दिया। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने 68 वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल व तिरंंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों को खेल खेलना भी अति आवश्यक है इससे बच्चों का शारीरिक विकास होता है। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए ।खेल को खेल की भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया। ग्रामवासियों द्वारा सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ व विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को लिकी नहर का कार्य करवाने एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में नवीन कक्षों के निर्माण हेतु मांग रखी। इस पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने आगामी दिनों में पूरा करवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि सांसद महिमा कुमारी व विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यालय विकास व प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों का सम्मानित किया। संचालन शारीरिक शिक्षक गायड़ सिंह चुण्डावत ने किया। प्रतियोगिता के मिडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मुकेश वैष्णव ने बताया 68 वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल व तिरंंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की 30 टीमों के 446 छात्र छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । उद्घाटन मैच साॅफ्टबाॅल 19 वर्ष छात्र वर्ग में सिविलाइजेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपरडा ने राउमावि देवरिया को 6-2 से पराजित किया। इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि बब्बरी सिंह , सूर्यवंशी महाराणा प्रताप युवा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह उप प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण लाल रेगर, मुण्डकोशिया प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह चुण्डावत,मोहन लाल जाट, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत लिकी, गोविंद पालीवाल,गौरी शंकर पारीक,पूरण दास वैष्णव, राकेश कुमार,आशा , दुर्गेश नंदिनी, माया सोनी, जगदीश सुथार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी