श्राद्ध में श्रावण का एहसास
मौसम हुआ सुहावना गर्मी से राहत
सड़कों पर भरा पानी लगा जाम रेंगते हुए चलते दिखे वाहन
ऑफिस से घर लौटने वालों की रेल बस मेट्रो आदि के स्टेशन पर भारी भीड़ भाड़ देखी गई।

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: मुंबई में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण बुधवार को मौसम श्राद्ध पक्ष से श्रावण मास में तब्दील होगया। गर्मी से निजात मिली मगर बारिश तेज होने के साथ ही सोसाइटीयों में जल भराव देखने को मिला। वही विभिन्न स्थानों पर सड़को पर पानी भर गया लोगों ने घरों में रखे रेनकोट छाता निकाल बाहर निकलने को मजबूर हुए।बारिश के कारण रेल की रफ्तार धीमी पड़ी। वही सड़क पर जाम लगा रहा । ऑफिस से घर लौटने वालों की रेल बस मेट्रो आदि के स्टेशन पर भारी भीड़ भाड़ देखी गई। और उसका फायदा टेक्सी रिक्शा वाले उठाते नजर आए।
बारिश के साथ बिजलियां चमकती और बादल गरजते रहे। उसी के कारण बारिश तेज धीमी होकर बरसती रही।