Saturday, March 15, 2025

Epaper

मुंबई में हो रही झमाझम सोसाइटी  में भरा पानी

श्राद्ध में श्रावण का एहसास
मौसम हुआ सुहावना गर्मी से राहत

सड़कों पर भरा  पानी लगा जाम  रेंगते हुए चलते दिखे वाहन

ऑफिस से घर लौटने वालों की रेल बस मेट्रो आदि के स्टेशन पर भारी भीड़ भाड़ देखी गई।

                     कृपाशंकर दवे
           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: मुंबई में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण बुधवार को मौसम श्राद्ध पक्ष से श्रावण मास में तब्दील होगया। गर्मी से निजात मिली मगर बारिश तेज होने के साथ ही सोसाइटीयों में जल भराव देखने को मिला। वही विभिन्न स्थानों पर सड़को पर पानी भर गया लोगों ने घरों में रखे रेनकोट छाता निकाल बाहर निकलने को मजबूर हुए।बारिश के कारण रेल की  रफ्तार धीमी पड़ी। वही सड़क पर जाम लगा  रहा । ऑफिस से घर लौटने वालों की रेल बस मेट्रो आदि के स्टेशन पर भारी भीड़ भाड़ देखी गई। और उसका फायदा टेक्सी रिक्शा वाले उठाते नजर आए।
बारिश के साथ बिजलियां चमकती और बादल गरजते रहे। उसी के कारण बारिश तेज धीमी होकर बरसती रही।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी