Saturday, March 15, 2025

Epaper

छोटे भाई ने बड़े भाई से परेशान होकर घटकी जहर की गोलियां हुई मौत

वीडियो बनाकर बताया भाई के अत्याचार और पत्नी के साथ किए अन्याय के लिए भाई दोषी उसे मिले सज्जा

                     रिया व्यास

        Cम्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

उदयपुर: गोगुंदा सायरा थाना क्षेत्र के गुंदाली स्थित रमण गांव निवासी वनवासी भील समाज का यूवा भगाराम जो सूरत के होटल में कुक का काम करता था। जो मगंलवार को ही सूरत से अपने गांव आया था। उसने अपने भाई कालू द्वारा किया गया अत्याचार और लेन देन के रुपए वापस ना करने और समाज के पंचों ने भी उसी के साथ न्याय नहीं करने और भाई के साथ मिलजाने से दुखी यूवा भगाराम भील ने पहले सभी को भाई के द्वारा किए अत्याचार का वीडियो बनाया और उसे सर्कुलेट वायरल किया । उसने वीडियो बनाते हुए कहा की मेरी पत्नि के साथ किए अन्याय की बात भी बताई माता पिता गांव घर का पता भी बताया और एक लाख लेने का पेपर जो पंचों ने बनाया उस में सिर्फ 25 हजार ही देने की बात कही और आहत होकर जहर की गोलियां खाकर सुसाइड किया ।से पहले भगाराम ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल विडियो में युवक ने अपने भाई कालूराम को ठहराया मौत का जिम्मेदार
कहा कि मेरा भाई मेरी पत्नी के साथ करता है ।गलत काम
अब मेरी सारी उधारी भी वही चुकाएगा और मेरे बच्चों का भी रखेगा ख्याल ग्रामीणों ने उसे खेत में अचेत पड़ा देखा तो ले गए जिला अस्पताल जहां डॉक्टरों ने भगाराम को किया मृत घोषित किया।सायरा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया ।पुलिस ने मौत के लिए उकसाने की धाराओं में किया मामला दर्ज थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर बड़े भाई से पैसों के लेनदेन को लेकर था विवाद भगाराम सूरत में करता था। कुक का काम, मंगलवार को ही आया गांव
पुलिस जांच में जुटी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी