Friday, March 14, 2025

Epaper

पोषण माह बच्चो को अन्नप्राशन करवाया

चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान

                 पवन वैष्णव

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: नाथद्वारा चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अर्पण सेवा संस्थान यूनिसेफ के सहयोग से आगनवाड़ी केंद्र पाखंड भील बस्ती पर संस्थान के ब्लॉक समन्वयक प्रकाशचंद्र खटीक ने बच्चो के साथ अन्नप्राशन मनाया ।अन्नप्राशन जब बच्चा 6 माह पूर्ण कर सातवे माह पे qप्रवेश करता है। तब अन्नप्राशन करवाया जाता है ।इस अवसर पर बच्चे को ठोस आहार खिलाया जाता है ।आज अवि खटीक और खुशवंत गमेती के दो बच्चो को ठोस आहार खिलाया गया। इस दिन बच्चे को शुड , हल्का और पौष्टिक आहार दिया जाता है।
साथ ही उपस्थित समुदाय को पोषण के प्रति सचेत रहने के लिया हमे दाले, पत्तेदार सब्जियां आदि का सेवन करना चाहिए ।जिससे शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी और शरीर में खून की कमी नहीं होगी ।
हमारे आस पास सफाई, पौष्टिक आहार की कमी, अनुचित खान पान के कारण , और मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियां घेर लेती हे। हमे इसका ध्यान रखना जरूरी हे। अंत में टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ता भागू जैन सहायिका गोदावरी वैष्णव भी उपस्थित थी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी