

खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: श्रीमाली ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर को श्रीमाली समाज का सामूहिक करवाचौथ उध्यापन भंडारी दर्शक मंडप, उदयपुर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के सह संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि इस हेतु उध्यापन समिति का गठन किया गया ।जिसमे कृष्णचंद व्यास बलिचा को संयोजक एडवोकेट त्रिलोक दशोत्रा, प्रदीप श्रीमाली सह संयोजक, सुनीता श्रीमाली, रेखा श्रीमाली, वंदना श्रीमाली, लीला श्रीमाली, चन्द्रकला दशोतर, हेमलता श्रीमाली सह संयोजक, समन्वयक खेमशंकर श्रीमाली कडिय़ा, कोषाधिकारी परमेश्वर श्रीमाली, समाज सेवी जगदीश ओझा को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीमाली समाज के उध्यापन के तहत अपना पंजियन करा सकते है।