Saturday, March 15, 2025

Epaper

श्रीमाली समाज का सामूहिक करवाचौथ उध्यापन 20 अक्टूबर को

                खुशाल श्रीमाली

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: श्रीमाली ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर को श्रीमाली समाज का सामूहिक करवाचौथ उध्यापन भंडारी दर्शक मंडप, उदयपुर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के सह संयोजक प्रदीप श्रीमाली ने बताया कि इस हेतु उध्यापन समिति का गठन किया गया ।जिसमे कृष्णचंद व्यास बलिचा को संयोजक एडवोकेट त्रिलोक दशोत्रा, प्रदीप श्रीमाली सह संयोजक, सुनीता श्रीमाली, रेखा श्रीमाली, वंदना श्रीमाली, लीला श्रीमाली, चन्द्रकला दशोतर, हेमलता श्रीमाली सह संयोजक, समन्वयक खेमशंकर श्रीमाली कडिय़ा, कोषाधिकारी परमेश्वर श्रीमाली, समाज सेवी जगदीश ओझा को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीमाली समाज के उध्यापन के तहत अपना पंजियन करा सकते है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी