Saturday, March 15, 2025

Epaper

जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राउमावि लिकी का दबदबा

                  पवन वैष्णव
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट समीपवर्ती ग्राम लिकी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित  हुई। 33 वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल व तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन केन्द्राध्यक्ष सुनील कुमार गुर्जर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत,मनोज शर्मा, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत के सानिध्य में तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के मिडिया प्रकोष्ठ प्रभारी मुकेश वैष्णव ने बताया कि 17 वर्ष छात्र वर्ग में छोटू सिंह तंवर लिकी प्रथम, जगदीश सुथार ज्ञानोदय स्कूल आमेट द्वितीय,पूरण सिंह लिकी तृतीय स्थान पर रहे व 17 वर्ष छात्रा वर्ग में सुमन रावत लिकी प्रथम,पायल यादव सेठ तख्तमल स्कूल आमेट द्वितीय,सानू कुमारी लिखी तृतीय स्थान पर रही वहीं 19 वर्ष छात्र वर्ग में किसनाराम गरासिया राउमावि गिलूण्ड प्रथम, विरेन्द्र सिंह गिलूण्ड द्वितीय,धनराम सिंह लिकी तृतीय स्थान पर रहे व 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि लिकी टीपा बलाई प्रथम, पूजा रावत द्वितीय नरबदा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। मैच के निर्णायक मंडल में विनोद वैष्णव, भूपेंद्र दवे, कैलाश आमेटा, प्रवीण श्रीमाली थे । साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मैच निर्णायक मंडल में जनरल रेफरी धनपाल सिंह सोलंकी, प्रतियोगिता सचिव गायड़ सिंह चुण्डावत, मोतीलाल पालीवाल, प्रकाश आमेटा, पंकज कुमार गाडरी, कुलदीप खटीक, अशोक विश्नोई के सानिध्य मैच खेले गए आदि ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी