पांच दिवसीय सांस्कृतिक और पशु मेले की हुई शुरुआत







पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट में आज से पांच दिवसीय सांस्कृतिक और पशु मेले की शुरुआत हुई। सांस्कृतिक और पशु मेले का आयोजन केलवा रोड स्थित मेला ग्राउंड में किया जा रहा है। मेला 1 अक्टूबर तक चलेगा। मेले का शुभारंभ मेवाड़ महामंडलेश्वर सीताराम दास महाराज और नंदा दास महाराज के सानिध्य में हुआ।
नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। 28 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या, 29 सितंबर को इंडिया गॉट टैलेंट, देशभक्ति और राजस्थानी कल्चर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, 30 सितंबर को स्टार नाइट्स विथ बॉलीवुड बाइट्स पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, तहसीलदार देवालाल भील, कार्यवाहक आयुक्त शंकर लाल चंगेरिवाल, आमेट कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चुंडावत, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा के साथ सुरेश पारिक, अर्जुन सिंह, यशवंत चौरडिया, रामानंद दाधीच, जिलोला सरपंच रामलाल, पार्षद दिनेश सरणोत, मांगीलाल रेबारी, पंकज टेलर, प्रकाश खटीक, प्रकाश लोहार, दिनेश लक्षकार, राधेश्याम खटीक, आदि उपस्थित रहे।