


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद जिले के देवगढ़ नगर के पास 33 वी जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी विद्यालय की टीम 19 वर्ष वर्ग छात्र व 17 वर्ष छात्रा वर्ग में लगातार तीसरे वर्ष चेम्पियन बनी।
राउमावि स्वादड़ी के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी ने बताया कि दिनांक 24/09/24 से प्रारम्भ इस प्रतियोगिता का उदघाटन 27/09/2024 को सम्पन्न हुआ।
रग्बी प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -19 वर्ष छात्र प्रथम विजेता रा उ मा वि स्वादड़ी । 19 वर्ष छात्रा प्रथम विजेता रा उ मा वि पाता कि आती ।17 वर्ष छात्रा प्रथम विजेता रा उ मा वि स्वादड़ी ।17 वर्ष छात्रा द्वितीय पाता कि आती ।17 वर्ष छात्रा तृतीय महात्मा गांधी विद्यालय लसानी 17 वर्ष छात्र विजेता रा उ मा वि पाता कि आती।
17 वर्ष छात्र रा उ मा वि छापली (भीम ) द्वितीय रहा। 17 वर्ष छात्र तृतीय स्वादड़ी ।
19 वर्ष छात्र द्वितीय पी एम श्री विजयपुरा। 19 वर्ष छात्र तृतीय रा उ मा वि कुँआथल ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह का स्वागत उदबोधन स्थानीय विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजित सिंह राजपूत ने दिया, मुख्य अतिथि उप निदेशक मुकुट बिहारी शर्मा ने खिलाड़ियों ओर ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन किया सभी अतिथियों ओर ग्रामवासियों का शिक्षा विभाग की ओर से आभार प्रकट किया। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गर्ग ने सफल संचालन पर हर्ष प्रकट किया।
समस्त विजेताओ को पारितोषीक ग्राम पंचायत स्वादड़ी की और से प्रदान किये गए, सरपंच तिलोक सिंह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाडीयो को सरपंच तिलोक सिह एवं विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी ने चारों वर्गों को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामवासियों में तिलोक सिंह, एसीबीईओ कानसिंह, कैलाश गर्ग, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजूसिंह रावत, उप सरपंच दीपसिंह, नोजसिह भोपाजी, गेहरीलाल गुर्जर उपप्रधान, रूपसिंह फौजी, तेजसिंह भूतपूर्व सरपंच, ईश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, भगवत सिह चौहान, देवेन्द्र कच्छावा, मोहन सिंह पीटीआई, सोहनसिंह वालुण्डिया, लालसिंह, रूपसिंह, रोशनलाल, डुंगरलाल, रामसिंह, विज्जु भारती, लादू सिंह और कई गणमान्य समारोह में उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का सनशिप्त प्रतिवेदन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सभी स्टॉफ साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे बालकृष्ण सोनी, सुरेन्द्र जोशी, उदयसिंह, मालीराम, जितेन्द्र, राजेन्द्र काला, किरण छापरवाल, कामना नरानिया, चंदू पानेरी, रविन्द्र सिंह, रेखा मेडम, बबिता मेडम ओर कई कार्यालय के कर्मचारी, समापन समारोह के साक्षी बने, हेमेन्द्र सिंह ने मंच संचालन किया, ओर प्रोग्राम में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया।