

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा धाम मंदिर एवं सेवंती रूपनारायण मंदिर के मास्टर प्लान के तहत तीन-तीन किमी तक क्षेत्र कृषि भूमि पर नया कन्वर्जन पर लगी रोक के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि पर नया कन्वर्जन नहीं होपा रहा है ।वही तत्कालीन कलेक्टर कैसी वर्मा ने आदेश निकालकर रोक लगाई थी। जहां कुल 33 गांवो के ग्रामीण लोगों के कार्य में अड़चन उत्पन्न होने पर 10 माह पूर्व भी लोक अधिकार मंच तहसील अध्यक्ष सोहनलाल गुर्जर, संयोजक पृथ्वी सिंह सोलंकी एवं लोक अधिकार मंच के उपाध्यक्ष डॉ लोकेश शर्मा द्वारा जिलाधीश को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था। जहां पर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा देवस्थान विभाग उदयपुर को लेटर भेज कर कार्रवाई करने को कहा था । लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई अमल नहीं हो पाई है। जहां पर आज लोक अधिकार मंच द्वारा पुनः शुक्रवार को कुंभलगढ़ के स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन एवं नक्शा पेश कर 33 गांवो के लोगों को यह कृषि भूमि पर लगी रोक को हटाकर राहत दिलाने की मांग की है।