Saturday, March 15, 2025

Epaper

कुंवारिया की बेटियां बनी हॉकी में जिला चैंपियन

हॉकी के 17 वर्ष छात्रा वर्ग में जिले में प्रथम रही कुंवारिया की छात्रा टीम

विजेता टीम का कुंवारिया में  निकाला विजय जुलूस लगे जयहो के जयकारे

                 खुशाल श्रीमाली
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:कुंवारिया.समीपवर्ती झौर के उमावि खेल मैदान में आयोजित 33वीं जिला स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काफी अधिक रोचक व कांटे की टक्कर वाला रहा। फाइनल मुकाबले के फुल टाइम तक दोनों टीमें बराबरी पर रहने पर फाइनल मुकाबले का निर्णय करने के लिए टाई-ब्रेक का सहारा लिया गया परंतु उसमें भी दोनों टीमें बराबर रहने पर पेनल्टी शुट आउट के तहत ( सडऩ डेथ ) के नियम के माध्यम से विजेता टीम का चयन हुआ ।जिसमें महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम कुंवारिया की छात्रा टीम ने प्रतियोगिता की मेजबान टीम को एक गोल के अंतर से हराते हुए जिला चैंपियन बनी। टीम के कोच गोवर्धन लाल पुरबिया ने बताया कि फाइनल का मुकाबला झौर उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम कुंवारिया की छात्राओं की टीम के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का 17 वर्ष छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामीणजन उपस्थित रहें थे।
स्थानीय विद्यालय की छात्रा टीम फाइनल मुकाबले में खेलने से झौर ग्रामीणों का जोश चरम पर था। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय टीम का जबरदस्त उत्साहवर्धन किया । दोनों टीमों की छात्रा खिलाडिय़ों के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा विपक्षी खिलाडिय़ोंं को फुल टाईम तक हावी नहीं होने दिया। फाइनल मुकाबले का हाफ टाइम बिना गोल के रहा तो लगा कि फुल टाइम में मैच निर्णायक होगा। परंतु निर्धारित फुल टाइम तक भी दोनों टीमें बराबरी पर ही रही। फुल टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहने पर नियमो के अनुसार  शुट आउट के माध्यम से निर्णय निकालने का प्रयास किया। इसमें भी प्रथम शुट आउट में दोनों टीम में दो-दो गोल पर बराबरी पर रही। दूसरे शुट आउट में भी दोनों टीमें में एक-एक गोल पर बराबर किया। तो पेनल्टी शुट आउट के तहत ( सडऩ डेथ )  नियम को उपयोग में लिया जिसमें कुंवारिया की टीम 4-3 से मुकाबले को अपनी ओर मोड़ दिया। कुंवारिया महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्राएं एक गोल के अंतर से जिला चैंपियन बन गई है।
पेनल्टी शुट आउट के तहत ( सडऩ डेथ ) की फाइनल सिटी की आवाज बजते ही कुंवारिया टीम की छात्रा खिलाड़ी, प्रशिक्षिक दल के सदस्य, टीम के स्थानीय समर्थक खुशी से झूम उठे। बेटियों की सफलता पर उनके परिवारजन व विद्यालय स्टाफ भी बेटियों को शुभकामनाएं दी। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुंवारिया की छात्रा हॉकी टीम की ओर से पेनल्टी शुट आउट के  ( सडऩ डेथ ) के दौरान किंजल, पायल, विधि, खुशी, गोलकीपर तनीषा कीर सहित अन्य छात्रा हॉकी खिलाडिय़ों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिससे टीम जिला चैंपियन बन पाई।
कुंवारिया की छात्रा हॉकी टीम के जिला चैंपियन बनने की जानकारी लगते ही कुंवारिया कस्बे में भी खुशी की लहर छा गई। विजेता छात्रा टीम जैसे ही कुंवारिया पहुंची तो स्थानीय सरपंच ललित श्रीमाली सहित अन्य प्रबुद्यजनो ने छात्रा हॉकी  टीम की बालिका खिलाड़ी टीम के  प्रशिक्षक दल के सदस्यों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विजेता छात्रा टीम का कुंवारिया कस्बे में गर्मजोशी व जयकारों के साथ पूरे कस्बे में विजय जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर टीम के कोच गोवर्धन लाल पूर्बिया, टीम के प्रशिक्षक शा.शि. प्रेम सालवी, गरिमा व्यास, विनोद कुमार तातेड़, सुनील कुमार, पवन वैष्णव, सुरेश कुमावत, दीपक हरिजन, चेतन चौधरी, भेरूलाल तातेड़, सुरेश लोहार, रघुवीर यादव, पिंटू लोहार, सुरेश सोनी, भेरूलाल प्रजापत, प्रदीप दाधीच, लक्ष्मण कीर आदि कार्यकर्ताओं ने छात्रा हॉकी टीम का विशेष स्वागत किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी