देसी विदेशी मेहमानों का ढोल बाजे तिलक और माला के साथ स्वागत किया गया


संजय पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: कुंभलगढ़ विश्व पर्यटन दिवस पर कुंभलगढ दुर्ग में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया।इस दौरान कुंभलगढ़ विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को देसी विदेशी मेहमानों का ढोल गाजे बाजे तिलक और माला के साथ स्वागत किया गया ।वहीं राजस्थानी कलाकारों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान पर्यटन विभाग, भारतीय पुरातत्व विभाग, होटल एसोसिएशन एवं स्थानीय कर्मचारी गण मौजूद रहे।
ज्ञात रहे की कुंभलगढ में सैकडो छोटे बड़े होटल रेस्टोरेंट हैं।और यह उदयपुर के बाद सेलानियो का अगला पड़ाव कुंभलगढ दुर्ग ही रहता है ।जहा हजारों सैलानी प्रति वर्ष गुमने उदयपुर और कुंभलगढ जरूर आता है।और ये ही जरिया कुंभलगढ उदयपुर का प्रमुख आए के श्रोत है।