







मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील कार्यालय पर सफाई पखवाड़ा के तहत पूरे परिसर में कर्मचारियों ने सफाई कर तहसील परिसर को साफ़ सुथरा रखने का संदेश दिया। तहसील कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार शर्मा ने बताया। कि जिलाधीश बालमुकुंद असावा के निदेशन पर शनिवार को सफाई पखवाड़ा मनाया गया। जहां पर तहसील कार्यालय परिसर में सभी कार्मिकों द्वारा प्रातः 10:30 बजे सफाई प्रारंभ की तथा पूरे परिसर को साफ सुथरा कर आगे से नियमित परिसर में किसी भी तरह का कूड़ा करकट व अन्य गंदगी न करने तथा सफाई रखने का संकल्प लिया। जहां पर कार्मिकों द्वारा तहसील कार्यालय ,कंप्यूटर कक्ष ,रजिस्टार ऑफिस सहित परिसर की सफाई की गई।