8खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तर पर चयन


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द जिले के देवगढ़ नगर के स्वादडी में आयोजित हुई 33वी जिला स्तरीय 17 वर्ष /19 वर्ष छात्र छात्रा रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुँवाथल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के नितिन तिवारी ने बताया कि 19वर्ष छात्र वर्ग टीम ने प्रतियोगिता में तृतीय व 17 वर्ष छात्र वर्ग में टीम ने कि चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम बढ़ाया है। कुँवाथल के प्रधानाचार्य राकेश कुमावत के अनुसार इस अवसर पर
विद्यालय में अयोजिय किये गए खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कुँवाथल सरपंच प्रतिनिधि श्रवण लाल गुर्जर ने तृतीय स्थान पर आने वाले व राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों मेडल ,उपरना व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।ज्ञात रहे कि कुँवाथल विद्यालय की टीम ने रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।जिस पर सभी ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।राज्य स्तर पर 19वर्ष वर्ग में विद्यालय के गट्टू सिंह,गोपाल सिंह,ललित सिंह व नीलम कंवर तथा 17 वर्ष वर्ग में गोविंद सिंह,पुष्पेंद्र सिंह ,पूजा कंवर,व दाखी माली का चयन हुआ है।
सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों को तैयार करने वाले शिक्षक जितेंद्र सिंह,आशिष भारद्वाज, नितिन तिवारी व विमला नरानिया का भी सरपंच द्वारा उपरना व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस दौरान विद्यालय विद्या शंकर नगारची,वाशुदेव,आशा सोलंकी, मधु खोखावत,विक्रम सिंह,नितिन टेलर,मदन सिंह व लक्ष्मी गुर्जर सहित कई लोग उपस्थित थे।