
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिसीज नियंत्रण कार्यक्रम एवम राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत पोषण और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवम यूनिसेफ अर्पण सेवा संस्थान के जीरो डोज परियोजना के तहत् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमल में आयोजित किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमल नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र रैगर ने बच्चो को मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की अपने घर व आस – पास पानी का जमाव नही होने दे पीने का पानी, टंकी का पानी बार बार बदलते रहे घर के बाहर पानी जमा नही होने दे, सोते समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहने विशेषकर स्वस्थता और खान पान का विशेष ध्यान रखने का आव्हान किया।
अर्पण सेवा संस्थान के जिला समन्वयक पंकज भट्ट ने बताया कि इस वर्ष 7वा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा हे मौसमी बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता के अलावा पोषण पर भी ध्यान देना चाहिए आजकल बच्चे पोष्टिक आहार के बजाय जंक फूड का सेवन ज्यादा कर रहे हे जो हमारी रोग प्रतिरोध क्षमता को कम करता है हमारे भोजन में पत्तेदार सब्जियां, फल, सलाद, दाल दूध दही समिलित करने चाहिए बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है। ब्लॉक समन्वयक प्रकाश चंद्र खटीक ने स्वच्छता अंतर्गत हाथ की सफाई के बारे में हाथ धोने की विधि का फार्मूला सुमन के के बारे में विस्तृत बताया । विद्यालय प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याण सिंह चुंडावत ने कहा की सही पोषण और स्वच्छता पढ़ाई में एकाग्रता का काम करता है अंत में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अर्पण सेवा संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एएनएम माया रैगर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थी।