
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साथिया का शिक्षा विभाग उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक रवींद्र तोमर द्वारा शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जहां पर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ विद्यालय में चल रहे खेल मैदान की चार दिवारी का काम देखा। जहां व्यवस्था सही मिलने पर एवं विद्यालय परिवार द्वारा अपना सब कुछ तन मन धन सब कुछ लगा कर विद्यालय को अपना समझकर खेल मैदान को अतिक्रमियो से मुक्त कराकर खेल मैदान की चार दिवारी के लिए लाखों रुपए का दान भामाशाहों से लाकर कार्य करवाया जा रहा है ।जो सराहनीय कार्य हैं। जहां पर विद्यालय के संस्था प्रधान दीपचंद छावडी ,व्याख्याता करण कुमार, नवीन अहलावत ललित सिंह सोलंकी, पृथ्वी सिंह सहित स्टाफ की सराहना की। जहां विद्यालय परिवार द्वारा मेवाड़ी पगड़ी उपर्णा तथा छवि भेट कर तोमर का स्वागत सत्कार किया गया।