Friday, March 14, 2025

Epaper

झौर में 33वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

अतिथियों ने खिलाडिंयों को प्रदान किए पारितोषिक

                  खुशाल श्रीमाली
        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:कुंवारिया समीपवर्ती झोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हॉकी 33वीं जिलास्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र -छात्रा हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों के द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया।
आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद सरस डेयरी चेयरमेन लक्ष्मीनारायण गुर्जर, अध्यक्षता विधालय के संस्था प्रधान जगदीश नारायण, विशेष अतिथि आमेट नगरपालिका चैयरमेन कैलाश मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चुंडावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक, जिलोला सरपंच रामलाल गुर्जर, राजेन्द्र मेवाड़ा, डेयरी डायरेक्टर जगदीश शर्मा, मुकुंद माधव सिंह चौहान, जिलोला मंडल अध्यक्ष भीमराज‌ बैरवा, गलवा जीएसएस अध्यक्ष कैलाश श्री माली, भारत सिंह बुधपुरा, पसस पूजा साहू, भामाशाह लेहरू लाल गाडरी, वार्ड पंच सुभाष सुवालका, वीरेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम मां शारदे की पूजा, अर्चना, दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य व ग्रामीणों के द्वारा शब्द सुमन द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। आयोजन समति के द्वारा अतिथियों का तिलक, माला, ऊपरना, साफा बन्धाकर स्वागत अभिनंदन किया। स्थानीय विद्यालयों की बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
झौर में जिला स्तरीय हाकी प्रतियोगिता 24 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर तक चली जिसमे कुल 24 टीमो ने भाग लिया 19 वर्ष छात्र वर्ग मे फाइनल मे राजकीय उच्च माध्यमिक कुरज और राजकीय उच्च माध्यमिक तासोल के बीच खेला गया जिसमे तासोल ने कुरज को 2-1 से हराया। 19 वर्ष छात्रा का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक गलवा और राजकीय उच्च माध्यमिक कुरज के मध्य खेला गया जिसमे गलवा ने 2-0 से मुकाबला जीता। 17 वर्ष  छात्र मे फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक कुरज तथा मेजबान टीम के मध्य खेला गया जिसमे कुरज ने मेजबान को 2-0 से हराया। 17 वर्ष छात्राओ मे राजकीय उच्च माध्यमिक महात्मा गांधी कुवारिया व झौर उमावि के मध्य खेला गया यह मुकाबला बेहद रोचक रहा जिसका फेसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ जिसमे एक बार 2-2 से बराबर रहा लेकिन इस रोचक मुकाबले मे अंतिम फेसला सडन डेथ गोल से हुआ जिसमे कुवारिया ने बाजी मार ली। इस प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर प्राची को दिया गया।
इस समापन समारोह में नरेश पूरी, मुकेश बेनीवाल, भवर सिंह रकमपुरा, गजानंद शर्मा, बोथमल चपलोत, प्यार चंद सेन, भागचंद जाट, शांति लाल लोहार, भरत दास, बालू सिंह, बबलू खारोल, भवर लाल शर्मा, गोवेर्धन शर्मा, राजेन्द्र गोपाल जाट, जितेंद्र सिंह, गोपी लाल जाट, मदन सिंह, नारायण बेनीवाल, सागर मल जाट, इंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोपाल गोस्वामी, रोड़ी लाल बंजारा सहित ग्रामीण व विद्यालय स्टॉप उपस्थित रहे। कार्यक्रम  का संचालन अध्यापक प्रकाश चंद शर्मा ने किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी