Saturday, March 15, 2025

Epaper

हिंदु युवाओं से मारपीट के मुस्लिम आरोपियों को पकड़ कराई राजसमंद में परेड

मुस्लिम समाज के युवकों ने किया था हमला, गिरफ्तार कर जेल भेजा

दो युवकों के साथ मारपीट करनेवाले


मुस्लिम तीन युवकों ने किया था हमला,लाठी डंडे बेल्ट अदि से किया हमला,

हमले में कृष्ण और राहुल नामक युवक को आई गंभीर चोटे,गुस्साई भीड़ में वाहनों में की तोड़फोड़,

पत्थरबाजी, हुई जिसके कारण बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर मौजूद

                 दिनेश पालीवाल
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब दो युवकों के साथ मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। इस हमले में घायल हुए कृष्णा और राहुल यादव को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका मेडिकल करवाया गया। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और स्थानीय लोग राज नगर थाने के बाहर जमा हुए और अपना विरोध जताया। उधर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले भर से अतिरिक्त पुलिस जाता
आज शनिवार को राजसमंद पुलिस ने तीनों आरोपी राजसमंद थाना के पास में ही रहने वाले मिये थे ।जो घटना को अंजाम देकर  घर छोड़कर भाग गए थें ।जिनको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई और दबिश दी जिसके कारण तीनों अशांति पैदा करने वाले मुस्लिम अराजको
निकली आज शनिवार को राजनगर पुलिस ने तीनों को पकड़ कर   मंडा से राजनगर तक नगे पैर परेड कराई और लोगों को विश्वास दिलाया कि कानून से बड़ा कोई नही है।कानून हाथो में लेंगे तो उनका हश्र अपराधियों के साथ जो होना चाहिए वैसा ही होगा।नवरात्रि गणपती दीपावली पर ये खुरापाती बहुसंख्यक समाज के साथ विघ्न डालने की कोशिश में रहते हैं।और अब हिंदु समाज चुप बैठने वाला नहीं है । उसी का नतीजा इन अराज को और विधर्मियों को कानून के दंड से ही मारा जाये।

राजनगर थाना क्षेत्र में तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक कल रात कृष्ण यादव और राहुल यादव घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे। तभी मामू भाणेज इलाके में मुंह पर कपड़ा बांधे युवकों ने लाठी डंडे बेल्ट और अन्य वस्तुओं से उनके साथ मारपीट कर दी इस हमले में राहुल और कृष्णा को गंभीर चोटे आई है। हमले के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग थाने के बाहर जुटे और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने नामजद प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद देर रात प्रदर्शनकारी थाने से रवाना हुए। उधर इस विवाद के बीच छिटपुट पत्थर बाजी की भी घटना हुई, जिसमें दो कारों के शीशे टूट गए।

गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा से जुड़ा है विवाद,
सूत्रों की माने तो यह पूरा विवाद पिछले दिनों हुई गणेश विसर्जन यात्रा से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों विसर्जन यात्रा में मुलो ने हिन्दुओं पर थूका जिसका कुछ लोगों पर थूकने का आरोप लगा था। इस मामले में कृष्णा यादव ने शिकायत की थी। जिसके बाद मियो के कुछ युवाओं ने कृष्णा को देख लेने की धमकी दी थी। कृष्णा और राहुल के साथ हुई मारपीट को इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।
उधर घटना के बाद जिले पर से अतिरिक्त जाब्ता राजनगर क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में लोगों से अफवाह और भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है। विवेक सिंह पुलिस उप अधीक्षक राजसमंद

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी