


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा थाना परिसर में रविवार को अवकाश के दिन भी जिले भर में चलाए जा रहे सफाई पखवाड़े के तहत सीओ कार्यालय गोमती एवं चारभुजा थाना परिसर की साफ सफाई की गई ।चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि जिलाधीश बाल मुकुंद असावा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक के निर्देशन पर रविवार को कुंभलगढ़ वृत्त अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह थाना, अधिकारी गोवर्धन सिंह मय पुलिस जवानों द्वारा गोमती सीओ कार्यालय। तथा थाना परिसर के प्रभारी कक्ष ,मलखाना ,रेकोड रूम , सभी कमरों सहित थाना परिषद क्षेत्र को साफ सुथरा कर सफाई पखवाड़ा मनाया गया। ये