Saturday, March 15, 2025

Epaper

महाराणा कुम्भा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्व विद्यार्थियों की बैठक सम्पन्न

                   मनीष दवे
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:केलवाड़ा विद्यालय में  अध्यनरत रहे पूर्व  विद्यालय के छात्र-छात्राओं की बैठक विद्यालय के सभागार में  प्रधानाचार्य ललित कुमार श्रीमाली  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक  में डॉक्टर जगदीश कोठारी  प्रेमसुख शर्मा  मोहन शंकर आमेटा महेंद्र कुमार श्रीमाली प्रेमसुख शर्मा  पंकज बायती ललित श्रीमाली द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। गया।जहा पूर्व विद्यार्थियो ने भाग लिया। बैठक के समन्वयक पंकज कुमार बायती ने बताया की बैठक से पूर्व बाहर से आने वाले पूर्व विद्यार्थियो को जय निवास पैलेस में भोजन करवाया गया। इस बैठक में आने वाले सभी पूर्व विद्यार्थियो का स्वागत किया।इस बैठक में विद्यार्थियो के समग्र विकास के लिए विद्यालय के  पूर्व विद्यार्थियो के  मंडल का गठन किया जावे जिसका नाम सभी ने सर्व सम्मति से ” महाराणा कुम्भा विद्यालय केलवाड़ा पूर्व – विद्यार्थी परिषद” रखने का निर्णय लिया। तथा वर्ष में एक बार एक स्नेह मिलन  अगस्त/सितंबर महीने में किया जावे ताकि पूर्व विद्यार्थियो का आपस में जुड़ाव बना रहे । बैठक में पूर्व विद्यार्थी जगदीश कोठारी, रमेश असावा, मोहन शंकर आमेटा, महेंद्र श्रीमाली, सत्यनारायण नागोरी, रतन सिंह राजपूत, पंकज कुमार बायती,  प्रकाश आमेटा, प्रेम सुख शर्मा , दिनेश सोनी, गिरिजा शंकर मेघवाल,  मनोज श्रीमाली मोजूद थे।बैठक में  लोकेश श्रीमाली सुनिल बायती मनोज देवपुरा प्रदीप कचोलिया विकास नागोरी आनंद कोठारी उपस्थित थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी