Saturday, March 15, 2025

Epaper

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत थाना परिसर में की किया श्रमदान

                  पवन वैष्णव
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:केलवा स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत केलवा पुलिस थाना परिसर में श्रमदान किया गया ।
केलवा थाना अधिकारी ओम सिंह ने बताया सभी जवानों ने 2 घंटे तक थाना परिसर में श्रमदान किया ।
थाना परिसर के आसपास उपस्थित कंटीली झाड़ियां खरपतवार आदि को फावड़े तगारी से हटाकर सफाई की गई ।एवं सभी जवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । इस दौरान ओम सिंह थाना अधिकारी अशोक कुमार एएसआई कमलेंद्र सिंह एएसआई मोहनलाल हेड कांस्टेबल सांवरमल हेड कांस्टेबल रतन सिंह कांस्टेबल महावीर अर्जुन अनूप दारा सिंह पवन कुमार कांस्टेबल रणजीत कानी० द्वारा किया गया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी