
नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजस्थान में सरकार द्वारा खेलों के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत हर स्कूल में बच्चों के हुनर को निखारने और उसे उचित खेल मैदान में खेल खेलने और जिला स्तरीय और राज्य स्तर पर पहुंचाने और देश के लिए मेडल लाने के लिए तैयार करना उसी क्रम में राजस्थान में खेलो का महोत्सव चल रहा है।जिसमे बामनहेडा की वालीबॉल टीम 17 वर्षीय पुरुष वर्ग में फाइनल जीत कर जिला की विजेता टीम बनी हैं।जिसका गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान शिक्षकगण
प्रियंका.रमेश , लक्ष्मीलाल ,शिवप्रकाश सीपीजी एवं समस्त विद्यालय गुरुजन और कर्मचारियों का आभार ग्राम वासियों ने जताया।खिलाड़ियों को इस मुकाम पर पहुंचाया और स्कूल और ग्राम पंचायत का नाम रोशन किया ।मुकाबलों के दौरान गांव के सैकड़ो यूवा अपनी टीम के खिलाड़ियों का होशला बढ़ाते दिखे ।और मुंबई में ग्राम के यूवा दुर्गेश जोशी मांगीलाल जोशी बाबूलाल जोशी और नरेन्द्र ,प्रेमशंकर,हिमांशु,दुर्गेश ,नरेश ,लक्ष्मीलाल,लालजी,प्रवीण ,चंदू ,सुनील ,कोशल,अभिषेक ,चिराग,तरुण,लिलेश,भावेश,राहुल,सुभम,अनिल,सुरेश,सूरज,मुकेश,लोकेश आदि ।ने खुशी जताई और गांव का नाम रोशन किया और हम भगवान से विनती करते हैं।की खिलाड़ी देश के लिए खेले राष्ट्रिय टीम का हिस्सा बने।