Saturday, March 15, 2025

Epaper

कुंवारिया की बेटी प्रियांशी ने जीता वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल

प्रियांशी दाधीच की सफलता पर कुंवारिया में खुशी की लहर

उदयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा नवीं की छात्रा दाधीच ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

प्रियांशी के परिवारजनों ने बेटी की सफलता पर जताई खुशी जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने कहा बेटी की सफलता पर हमे है गर्व

                 खुशाल श्रीमाली

      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बा निवासी प्रियांशी दाधीच पुत्री कैलाश दाधीच के द्वारा उदयपुर में आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का लोहा मनवाया।

अलोक स्कूल, फतेहपुरा उदयपुर के कोच प्रदीप सिंह झाला व प्रशिक्षक मिलन सिंह झाला ने बताया की राजस्थान महिला विद्यालय उदयपुर में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय वेट- लिफ्टिंग प्रतियोगीता में आलोक स्कूल फतेहपुरा की कक्षा नौवीं की छात्रा प्रियांशी दाधीच उम्र 15 वर्ष पुत्री कैलाश दाधीच ने 19 वर्ष छात्रा वर्ग मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम रही। प्रियांशी दाधीच ने प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम भार वर्ग में 55 किलो अधिकतम भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। प्रियांशी ने 15 वर्ष उम्र होने के बाद भी 19 वर्ष वर्ग में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में उदयपुर भाजपाा नेता व लोकसभा प्रभारी प्रमोद सामर व अन्य अतिथियों के द्वारा छात्रा खिलाड़ी प्रियांशी दाधीच को ट्राफी और मेडल प्रदान किया गया है। गोल्डमेडलिस्ट प्रियांशी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने राज्य स्तर के लिए उसका चयन किया है। वो 3 अक्टूबर को जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रियांशी दाधीच ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने का श्रेय अपने कोच  प्रदीप सिंह झाला, माता नीलम देवी दाधीच  पिता कैलाश चंद्र दाधीच व पूरे परिवार को दिया‌।

कुंवारिया की बेटी प्रियांशी दाधीच के द्वारा जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतने की सूचना मिलते ही कुंवारिया कस्बे में खुशी की लहर फैल गई।  प्रियांशी के दादा संतोष दाधीच, ताऊजी रमेश दाधीच, पिता कैलाश दाधीच, अंकल अशोक दाधीच, मुकेश दाधीच, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, पंचायत समिति सदस्य कुसुम तातेड़ सहित प्रबुद्धजनों में बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त की है।

राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने कुंवारिया की बेटी प्रियांशी दाधीच की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रियांशी के द्वारा वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करके कुंवारिया व राजसमंद जिले का गौरव बढ़ाया है। बेटी प्रियांशी की सफलता पर पुरे जिले को गर्व है। बेटी की सफलता से जिले की अन्य बेटियां भी प्रेरणा लेकर खेल क्षेत्र में और भी अव्वल प्रदर्शन करेगी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी