Saturday, March 15, 2025

Epaper

पुलिस ने उदयपुर में गैंगस्टर की हत्या करने से पहले आरोपी को धरदबोचा

आरोपी हरियाणा के गैंगस्टर से था संपर्क में अपहरण कर वसूली की फिराक में भी था सामिल हत्या के जुल्म में अजमेर जेल में बन्द है आरोपी का भाई

                  रिया व्यास
     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

उदयपुर शहर की सवीना थाना पुलिस ने शहर में गैंगस्टर की हत्या करने और एक अन्य व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती वसूलने की सनसनी फैलाकर शहर में अपनी रंगदारी जमाने के लिए अपने साथी अपराधियो के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाने वाले साजिश कर्ता आरोपी मोहम्मद अरदीन खान उर्फ लाला को वारदात से पहले ही धर दबोचा है। सबीना थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई गंभीर वारदातों  का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम को मूकबीर के जरिए सूचना मिली कि हिरण मगरी सेक्टर 5 शांति नगर निवासी मोहम्मद अरदिन खान उर्फ लाला जिसका संपर्क अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हरियाणा करनाल के गैंगस्टर सदर खान और मेहताब से था। वही इसी जेल में उसका हिस्ट्रीशीटर भाई फरदीन उर्फ गांजा भी बंद है। अपने भाई फरदीन खान और गांजा के कहने पर मोहम्मद फरदीन उर्फ लाला ने उदयपुर शहर में रहने वाले किसी गैंगस्टर की हत्या करने और अन्य किसी का अपहरण कर फिर होती वह सुनने की योजना बनाकर करनाल हरियाणा से आने वाले शूटर बदमाश अपराधियों के लिए रुकने की व्यवस्था करने के लिए मोहम्मद अरदिन खान उर्फ लाला को सवीना क्षेत्र के डाकन कोटडा सिक्स लाइन नेशनल हाईवे की तरफ से धारदार हथियार और एक बिना नंबर की स्कूटी सहित घूमते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी अरदिन उर्फ लाला के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न स्थानों में हत्या का प्रयास लूट अवैध हत्या रखना और मारपीट जैसे कई जघन्य प्रकरण दर्ज है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी