आरोपी हरियाणा के गैंगस्टर से था संपर्क में अपहरण कर वसूली की फिराक में भी था सामिल हत्या के जुल्म में अजमेर जेल में बन्द है आरोपी का भाई

रिया व्यास
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
उदयपुर शहर की सवीना थाना पुलिस ने शहर में गैंगस्टर की हत्या करने और एक अन्य व्यक्ति का अपहरण कर फिरौती वसूलने की सनसनी फैलाकर शहर में अपनी रंगदारी जमाने के लिए अपने साथी अपराधियो के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाने वाले साजिश कर्ता आरोपी मोहम्मद अरदीन खान उर्फ लाला को वारदात से पहले ही धर दबोचा है। सबीना थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई गंभीर वारदातों का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम को मूकबीर के जरिए सूचना मिली कि हिरण मगरी सेक्टर 5 शांति नगर निवासी मोहम्मद अरदिन खान उर्फ लाला जिसका संपर्क अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हरियाणा करनाल के गैंगस्टर सदर खान और मेहताब से था। वही इसी जेल में उसका हिस्ट्रीशीटर भाई फरदीन उर्फ गांजा भी बंद है। अपने भाई फरदीन खान और गांजा के कहने पर मोहम्मद फरदीन उर्फ लाला ने उदयपुर शहर में रहने वाले किसी गैंगस्टर की हत्या करने और अन्य किसी का अपहरण कर फिर होती वह सुनने की योजना बनाकर करनाल हरियाणा से आने वाले शूटर बदमाश अपराधियों के लिए रुकने की व्यवस्था करने के लिए मोहम्मद अरदिन खान उर्फ लाला को सवीना क्षेत्र के डाकन कोटडा सिक्स लाइन नेशनल हाईवे की तरफ से धारदार हथियार और एक बिना नंबर की स्कूटी सहित घूमते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी अरदिन उर्फ लाला के खिलाफ उदयपुर के विभिन्न स्थानों में हत्या का प्रयास लूट अवैध हत्या रखना और मारपीट जैसे कई जघन्य प्रकरण दर्ज है।