Saturday, March 15, 2025

Epaper

तासोल उच्च माध्यमिक विद्यालय के 10 विद्यार्थियों का हुआ राज्य स्तर पर चयन

ग्रामीणों ने खिलाड़ी विद्यार्थियों का गर्म जोशी के साथ किया स्वागत

विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद है रिक्त फिर भी विद्यार्थी खिलाड़ियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

                  खुशाल श्रीमाली
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद कांकरोली समीपवर्ती तासोल उच्च माध्यमिक विद्यालय के 10 विद्यार्थियों का हॉकी खेल में राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार, ग्रामीण व खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ।प्रतिभावान खिलाडिय़ों का विद्यालय परिसर में गर्मजोशी के साथ में अभिनंदन किया गया।
उल्लेखनिय है कि विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त है। ऐसे में अन्य अध्यापक ने खिलाडियों का मार्ग दर्शन करते हुए कोच की भुमिका को निभाया।  विद्यालय की छात्र टीम के द्वारा भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हाकी खेल में विद्यालय के आठ खिलाडियों का 19 वर्ष वर्ग तथा दो खिलाडिय़ों का 17 वर्ष वर्ग में राज्य स्तर की प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन हुआ है।
टीम प्रभारी सागर मल गुर्जर ने बताया कि खिलाडियों ने बिना शारीरिक शिक्षक के अच्छा प्रदर्शन करने व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य किशनलाल, राष्ट्रीय युवा अवार्डी गुलाब सालवी, ललित पालीवाल, तासोल सरपंच भंवर लाल सरगरा, उप सरपंच लक्ष्मण दास वैष्णव, विधालय के नरेन्द्र जैन, महेंद्र कुमार गौड़, पुलकीत शर्मा, कालूराम नायक, संजय जीनगर, रमेश कुमार, सैयद मोईनुद्दीन, अशोक कुमार दाधीच, रेखा भांड, कमला पालीवाल, महादेव नवयुवक मंडल के सदस्य आदि ने खिलाड़ियों को ट्रौंफी देकर सम्मानित किया ।
राज्यस्तर पर हाकी खेल में 19 वर्ष वर्ग में केतन कुमार, विक्रम सिंह, भरत सालवी, दीपक सालवी, राजू लाल कुमावत, सुरेश सालवी, कुंदन दास वैरागी, राहुल सिंह व 17 वर्ष वर्ग में प्रिंस प्रजापत व विक्रम सिंह प्रक्षिक्षण शिविर एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर समस्त ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी