केलवा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल स्वच्छ केलवा हरित




पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:केलवा नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशन में छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने बताया कि राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खटामला,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागुंदडा,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धायला में एक दिवसीय गुड टच बेड टच कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक हंशा राठौर एवं भावना मेवाड़ा ने छात्राओ को गुड टच बेड टच,बाल विवाह आदि की जानकारी प्रदान करी । एक बेटी को शिक्षित करना एक पीढ़ी को शिक्षित करने का कदम है,लड़कियों का शिक्षा में निवेश समुदाय,पूरा देश,दुनिया को बदल सकता है । वह अपनी आजीविका स्वयं कमा सकती हैं एवं परिवार की देखभाल कर सकती हैं । लड़की उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार का बेहतर भविष्य निर्माण कर सकती हैं ।
इस दौरान युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल छात्रा अध्यक्ष हंसा राठौर कार्यक्रम संयोजक भावना मेवाडा खटामला प्रधानाचार्य भावना पालीवाल बागुंदडा प्रधानाचार्य किशन लाल खत्री धायला प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता राजेश वैरागी गुड़िया रानी नैना हाड़ा प्रियंका बारहट प्रिया मीना यादव पुष्पा जाट आदि उपस्थित रहे ।