सिद्धार्थ पिता मुकेश पालीवाल बने नौसेना में लेप्टीनेट राजसमंद से चारभुजा पैदल यात्रा कर k भगवान के दर पर टेका मत्था

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में मंगलवार को किशोर नगर मंडा राजसमंद के सिद्धार्थ पिता मुकेश पालीवाल का भारतीय नौसेना में शामिल ऑफिसर सब लेप्टिनेट में चयन होने की मन्नत पूरी होने पर राजसमंद से चारभुजा नाथ मंदिर तक पैदल यात्रा की जहां प्रभु श्री चारभुजा नाथ के दर्शन कर मत्था टेका । वही पालीवाल का गायत्री परिवार संयोजक रामचंद्र गुर्जर एवं गायत्री परिवार के सोहनलाल पालीवाल के नेतृत्व में ग्राम वासियों द्वारा जिसमें प्रकाश वैष्णव तुलसी आर्ट, धर्मचंद गुर्जर ,तिलकेश पालीवाल, प्रेमराज सेवक सहित ग्रामीणों द्वारा माला, उपर्णा
पहना कर स्वागत सत्कार किया गया । उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।