उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा के जयपुर स्थानांतरण पर चारभूजा वासियों ने ठाकुरजी की छवि साफा पहनाकर दी शानदार विदाई


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ के उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा के जयपुर स्थानांतरण होने पर बुधवार को प्रभु श्री चारभुजा के दर्शन करने पहुंचे, मन्दिर पहुंचने ।पर पुजारी सोहन गुर्जर ने तिलक ,चरणामृत,ईत्र,माला प्रसाद देकर आर्शीवाद दिया। ग्राम वासियों उपर्णना साफा पहना चारभुजा जी की छवी भेट कर विदाई दी।एवं प्रभु से उज्वल भविष्य की कामना की ।इस दौरान गोपाल गुर्जर, भगू चौहान,भगवान लाल वगड़वाल,धर्मचन्द गुर्जर,,छगन गुर्जर,मिठालाल,प्रकाश टेलर,मनोज वैष्णवं सहित ग्रामीण मोजुद थे।