Saturday, March 15, 2025

Epaper

शारदीय नवरात्र  कसार खेड़ा देवी माता मंदिर में हुई घटस्थापना

ज्वारा बोए, शुरू किए दुर्गा सप्तशती के पाठ

                       मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:चारभूजा निकटवर्ती कसार गांव में शारदीय नवरात्रा के तहत नौ दिवसीय वाराही माता खेड़ा देवी मंदिर पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा घटस्थापना कर। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में ज्वारा बोए गए । तथा पूजा अर्चना कर दुर्गा सप्तशती के पाठ प्रारंभ किए। जहां पर स्थानीय पंडित पंडित उमेश द्विवेदी एवं जितेंद्र शर्मा प्रशांत व्यास के नेतृत्व में 11 विद्वान ब्राह्मण पंडितो द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना कर दुर्गा सप्तशती के पाठ किए जाएंगे। साथ ही चारभुजा के राठौड वाटिका पर यजमान बाबू भाई राठौड़ के द्वारा विद्वान ब्राह्मण पंडित भरत पानेरी के द्वारा पूजा अर्चना करवा कर घट स्थापना की गई ।जहां पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए जो 9 दिवसीय पाठ कर हवन यज्ञ किया जाएगा। जहां पर पंडित गौरव दवे, मनीष दवे, गौतम दवे सहित कई विद्वान ब्राह्मण पंडित मौजूद थे। वहीं रात्रि में क्षेत्र के अलग-अलग कस्बों के पांडालो पर गरबा नृत्य भी किया जाएगा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी