Saturday, March 15, 2025

Epaper

जवासिया में मनाया निपुण मेला बच्चों को शारीरिक विकास  गुणों के लिए हुआ आयोजित

                दिनेश पारीख
     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:रेलमगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवासिया में प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार ,उप प्रधानाचार्य भेरू लाल सरगरा के सानिध्य में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए निपुण मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निपुण मेला प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया ।कि कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों  के लिए शारीरिक विकास गतिविधि के तहत जलेबी रेस ,म्यूजिकल चेयर रेस ,निशाना रेस ,निम्बू रेस ,सृजनात्मक विकास गतिविधि के तहत मिट्टी के खिलौने बनाना ,भाषा विकास के तहत कविता ,कहानी से सम्बंधित व मानसिक विकास के तहत पहेली वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें  ग्राम पंचायत के तहत सभी विद्यालय के कक्षा 1 से 3 तक के बालक ,बालिकाओं ने भाग लिया ,प्रथम,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने आने वाले बालक ,बालिकाओं को विद्यालय स्तर से पारितोषिक दिया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार से समस्त बालक ,बालिकाओं को खेल के हर क्षेत्र में हमेसा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सम्पत लाल शर्मा ,राकेश सिहवर ,जितेंद सिंह,दिनेश पारीक ,महेन्द सिंह ,सूर्य प्रकाश खाती, बिहारी लाल खटीक ,मोनिका वैष्णव ,मगनी देवी वंदना शर्मा ,मीना भलावत ,राजमल शर्मा ,चंद्रपाल सिंह ,सरवन जी सहित अभिभावक गण प्रकाश चन्द्र जाट ,मदन लाल जाट सहीत अभिभावक मौजूद थे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी