Sunday, March 16, 2025

Epaper

मनरेगा में कार्य करते हुए कंकू बाई की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

                मनीष दवे
      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत झीलवाड़ा चदाना की भागल निवासी कंकू बाई पत्नी उदय सिंह चदाना उम्र 46 वर्ष की पंचायत के तहत चल रहे। सांवलिया की नाडी में मनरेगा का कार्य करते हुए अचानक बीमार हो गई । जहा कंकू बाई के पेट में तेज दर्द और चक्कर आने पर  वहां पर कार्यरत श्रमिकों द्वारा तुरंत चारभुजा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां परिजन एवं पुलिस भी पहुंच गई । जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । जहा पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उदयपुर भेज दिया गया ।जहा महाराणा भूपाल  चिकित्सालय में इलाज दौरान बुधवार को मौत हो गई।  गमगीन हालत में शव को उदयपुर से झीलवाड़ा चंदाना की भागल लाया गया।  पूरे गांव में शोक की लहर छा गई ।वही कंकू बाई की अचानक मृत्यु से परिवार पर  संकटो का पहाड़ टूट पड़ा  है ।सभी नरेगा श्रमिक ने कंकू बाई की अचानक काम करते हुए मौत की बात को बहुत दुखद बताया और परिवार को ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी