


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द : आमेट का विशिष्ट प्रतिनिधी मण्डल ने उदयपुर मे चितौड़ सांसद पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी से मावली मारवाड़ ब्रॉडगेज परियोजना को लेकर जानकारी और जल्द काम हो इसके लिए आमेट से बीजेपी के कार्यकर्ता उदयपुर में सांसद से मिले और उनको नगर के आराध्य दैव प्रभु श्री जयसिंह श्याम भगवान की छवी भेंटकर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उपरना ओढ़ाया स्वागत किया।सदस्यो द्वारा उठाये रेलवे से सम्बन्धित विभीन्न बिन्दुऔ पर विचार कर रेलवे बौर्ड के सम्मुख रखने का वायदा किया।
एवम् विश्वास दिलाया कि इसी मोदी सरकार 0.3 मे हमारी परियोजना केद्वितीय चरण का काम शुरू होगा ।।सभी सदस्यो द्वारा सीपी जोशी को भविष्य मे आमेट पधारने का निमंत्रण भी दिया गया।इस अवसर पर मावली बडीसदडी नीमच रैलमार्ग पर बनी हुई रैल संघर्ष समिती के वरिष्ठ सदस्य प्रवीण दक बडी सादड़ी उदयपुर आमेट से प्रतिनिधी के रूप मे रतन टेलर प सुरैन्द्र शर्मा पुखराज बागवान कन्हैया लाल माली पोखर मल जी माली उपस्थित रहै ।।