बाबूभाई राठौड़ के नेतृत्व में समाज सेवियों ने किया सम्मान दी शुभकामनाएं

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के तहसीलदार राजेश कुमार शर्मा का तबादला होने पर सोमवार को कस्बे के भामाशाह समाज सेवी बाबूभाई राठौड़ के साथ कस्बे वासियों ने तहसीलदार का शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। तथा अग्रिम बधाई वह शुभकामनाएं दी गई। सम्मान करने वाले में भामाशाह बाबू लाल राठौड़ नायब तहसीलदार सीताराम बोलीवाल तहसील के आर आई सुनील पालीवाल के साथ स्टाफ बाबूलाल, ओके साहब,जगदीश, मनीष कुमार ,कमलेश टेलर ,वर्षा राठौड़ केतन मादरेचा सहित कस्बेवासी उपस्थित रहे।