यूवा के साथ ग्रामीण महिला पुरुष के साथ बच्चियां भी खेल रही डांडिया गरबा


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के मीराबाई स्थित खेड़ा देवी मंदिर पूरे कस्बे वासी मंदिर में सुबह साय: आरती सेवा में बड़ी संख्या में पहुंच रहें हैं ।माता के दर्शन के साथ आशीर्वाद ले रहे हैं। मंदिर के भोपा नाथू सिंह परमार एवं गोपाल लाल भील द्वारा प्रतिदिन माताजी को विभिन्न फूलो के श्रृंगार धरा रहें है।जहां पर भक्तों का पूरे दिन दर्शन को लेकर ताता लग रहा है। मंदिर में प्रतिदिन अखंड ज्योत एवं दीपक चल रहे हैं। रात्रि में डांडिया गरबा महिला पुरुष बच्चो के साथ बच्चियां भी पारंपरिक लिबास में देर रात्रि तक खेल रहे हैं। सोमवार को भी भक्तों ने फूलों से श्रृंगार धराया गया। मंदिर में रोशन सिंह परमार, बसंत सिंह,गोपाल गुर्जर के साथ अनेक कस्बे वासी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।